नोएडा का जेडी क्लब बना विजेता

सहावर में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें शमशाद क्लब उपविजेता हुआ। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:15 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:15 AM (IST)
नोएडा का जेडी क्लब बना विजेता
नोएडा का जेडी क्लब बना विजेता

सहावर (कासगंज), संवाद सूत्र। कस्बा के मामा-भांजे की दरगाह के पास नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जेडी क्लब नोएडा और शमशाद क्लब सहावर के बीच हुए फाइनल मुकाबले में नोएडा का जेडी क्लब विजेता घोषित हुआ। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन जायदा सुल्तान ने किया। उन्होंने कहा कि खेल भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। कबड्डी खेल को सरकार की ओर प्रोत्साहन नहीं मिला है, जबकि इसे सरकार द्वारा प्रोत्साहन मिलना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना से टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने का सुझाव दिया। फाइनल मुकाबला जेडी क्लब नोएडा ओर शमशाद क्लब सहावर के बीच हुआ। जेडी क्लब ने 31 प्वाइंट बनाकर 15 प्वाइंट से शमशाद क्लब को पराजित किया। शमशाद क्लब 16 प्वाइंट पाकर उपविजेता बना। रेफरी की भूमिका जावेद अली और ईशान खान ने निभाई। कामेट्री अजहर बेग द्वारा की गई। शरीफ बेग हाजी मुहम्मद, शफीक खान, अजहर, तौसीफ, शाहरुख, चांद, छोटू, पवन, विक्की, अतुल, ऋषभ आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी