गीत-नाटकों से जगा रहे बेटी पढ़ाओ की अलख

गांव-देहात में नाटकों के माध्यम से कर रहे शिक्षित, दे रहे बेटी पढ़ाने का संदेश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 10:25 PM (IST)
गीत-नाटकों से जगा रहे बेटी पढ़ाओ की अलख
गीत-नाटकों से जगा रहे बेटी पढ़ाओ की अलख

कासगंज, जागरण संवाददाता। पढ़ी-लिखी बेटी रोशनी घर की.. नारा तो हर रोज गूंजता है, लेकिन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की अलख जिले के गांव-देहात में नुक्कड़ नाटक के जरिए गूंज रही है। संस्थाओं की मदद से होने वाले आयोजनों में पढ़ी-लिखी बेटी के फायदे बताए जा रहे हैं।

गुरुवार को सूचना प्रसारण मंत्रालय एवं महिला बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कासगंज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया। नरौली में श्रीमद जगदंबा जागरण मंच दल नेता अशोक शुक्ला के नेतृत्व में प्रस्तुति दी गई। भ्रूण हत्या को कानूनन जुर्म बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश में बेटी जिस दिन पढ़ जाएगी, बेटे भी उस दिन पढ़ लिख जाएंगे। पढ़ी लिखी मां अपने बेटों को अनपढ़ नही रहने देगी। ऐसे में हम सभी को बेटी को पढ़ाने पर जोर देना चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में इन कार्यक्रमों का आयोजन सहावर, सिढ़पुरा, अमांपुर, गंजडुंडवारा, पटियाली एवं मोहनपुर ब्लॉक में भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में पूनम शुक्ला, काजल कश्यप, अनिल राज, सुभाष, विपिन, रूपेंद्र, यूसुफ खान, प्रेम कश्यप ने भी सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी