खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास

उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेलों को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल भाई चारे को बढ़ावा देते हैं। प्रतियोगिता के आयोजक राना डिफेंस एकेडमी के पुष्पेंद्र सिंह राना ने खिलाड़ियों का परिचय कराया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 06:25 AM (IST)
खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास
खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास

जागरण संवाददाता, कासगंज: नगला पट्टी स्थित मिनी स्टेडियम पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने सहभागिता निभाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजयी प्रतियोगियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ किसान यूनियन भानु के मंडल अध्यक्ष कुलदीप पांडे ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेलों को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल भाई चारे को बढ़ावा देते हैं। प्रतियोगिता के आयोजक राना डिफेंस एकेडमी के पुष्पेंद्र सिंह राना ने खिलाड़ियों का परिचय कराया और खेलों के नियमों को बताते हुए खिलाड़ियों से खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की। इस दौरान खिलाड़यिों ने प्रतियोगिता में दमखम दिखाया विजयी खिलाड़यिों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर दिनेश राजपूत ने अतिथियों और आगुतंकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर आशीष पांडे, गणेश कुमार, मोहन सिंह, सरोज, देवेश कुमार सहित आदि बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी