घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन

तहसील पटियाली के गांव मझोला में हाईटेंशन विद्युत लाइन लोगों के घरों की छतों से होकर गुजर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 06:08 AM (IST)
घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन
घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन

दरियावगंज (कासगंज), संवाद सूत्र। तहसील पटियाली के गांव मझोला में हाईटेंशन विद्युत लाइन लोगों की छतों से होकर गुजर रही है। लाइन के तार जर्जर हो चुके हैं। जिससे लोग अनहोनी की घटना को लेकर दहशतजदा हैं। कई बार अधिकारियों से शिकायत के बावजूद न तो तारों को बदलवाया गया है और न ही इन्हें अन्य स्थान होकर निकाला गया।

गांव में लगभग एक दर्जन घरों के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। तार इतने नीचे हैं कि घर के लोग छतों पर जाने से डरते हैं। वाशिदों का कहना है विद्युत लाइन के तार जर्जर हो गए हैं जो वर्षों नहीं बदले गए हैं। परिवारों के लोग अनहोनी आशंका से दहशत में हैं। गांव के औजार सिंह अतर सिंह, पवन सिंह यादव बताते हैं कि कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से जर्जर तार बदलवाए जाने एवं आबादी के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन हटाए जाने की मांग की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी