जूम एप के माध्यम से 248 प्रधानों ने ली शपथ

कासगंज संवाद सहयोगी जिले के नवनिर्वाचित 248 ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों को जूम एप के माध्यम से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 05:17 AM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 05:17 AM (IST)
जूम एप के माध्यम से 248 प्रधानों ने ली शपथ
जूम एप के माध्यम से 248 प्रधानों ने ली शपथ

कासगंज, संवाद सहयोगी: जिले के नवनिर्वाचित 248 ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों को जूम एप के माध्यम से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। खंड विकास अधिकारियों ने मोबाइल पर कोविड की गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम कराया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के सात ब्लाक क्षेत्रों में 423 प्रधान निर्वाचित हुए, लेकिन 175 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा सदस्य निर्वाचित न होने से इन पंचायतों के प्रधान शपथ से वंचित रह गए हैं। वहीं, 248 ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों को मंगलवार को शपथ दिलाई गई। डीपीआरओ कार्यालय से अनुश्रवण के बाद संबंधित विकास खंड अधिकारियों ने जूम एप के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत को जोड़ा। इसके बाद ग्राम प्रधान एवं ग्राम सभा सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों, प्राइमरी स्कूल एवं प्रधान द्वारा निश्चित किए गए स्थान पर सभी एकत्रित हुए। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर सेक्रेटरी, रोजगार सेवक की व्यवस्था बनाने के लिए तैनाती की गई। कोविड की गाइड लाइन के चलते शारीरिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग किया गया। दो स्लाट में हुई शपथ

प्रधान एवं ग्राम सभा सदस्यों की शपथ दो स्लाट में हुई। पहली स्लाट में 11 से साढ़े बारह बजे तक कासगंज, सोरों, अमांपुर, सहावर क्षेत्र के 139 ग्राम प्रधानों, सदस्यों ने एवं दूसरे स्लाट में साढ़े बारह बजे से डेढ़ बजे तक गंजडुंडवारा, पटियाली, सिढ़पुरा के 109 ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सभा सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सोमवार को अपडेट कर दिए थे मोबाइल

मंगलवार को जूम एप के माध्यम से हुए शपथ कार्यक्रम को लेकर सोमवार को तैयारियां पूरी की जा चुकी थीं। सभी प्रधानों के मोबाइल फोन में जूम एप डाउनलोड किया गया था। लिक भेज दिए थे। इसके बाद भी कहीं कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए गांव में एक्सपर्ट की तैनाती कर दी गई थी। वैसे तो नेटविर्किंग प्राब्लम होने की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, पटियाली ब्लाक क्षेत्र में गंगा की कटरी वाले गांवों में मामूली व्यवधान रहा है। 1900 ग्राम सभा सदस्यों का होना है चुनाव

जिले में 175 ग्राम पंचायत ऐसी हैं जिनमें ग्राम सभा के सदस्य पूरे नहीं हैं या इनका निर्वाचन ही नहीं हुआ है। इसके चलते यहां की ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो सका है। इससे ग्राम प्रधान शपथ से वंचित रह गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के मुताबिक 175 ग्राम पंचायतों में 1900 ग्राम सभा सदस्यों का निर्वाचन होगा। इसके बाद पंचायत गठन के साथ विकास की गतिविधियां प्रारंभ होगी। आंकड़ों की नजर से

ब्लाक बार शपथ लेने वाले प्रधान

कासगंज : 36

सहावर : 32

पटियाली : 27

सोरों : 33

अमांपुर : 38

सिढ़पुरा : 38

गंजडुंडवारा : 44

chat bot
आपका साथी