शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग, लाखों का नुकसान

-शुक्रवार रात की घटना, आसपास के लोगों ने बुझाई आग -गोदाम तक पहुंचने से रोका।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 11:44 PM (IST)
शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग, लाखों का नुकसान
शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग, लाखों का नुकसान

फोटो नंबर दो -शुक्रवार रात की घटना, आसपास के लोगों ने बुझाई आग

-गोदाम तक पहुंचने से पहले पाया काबू, देर से आई दमकल

जागरण संवाददाता, सहावर : कस्बे में शुक्रवार रात को एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े। लोगों ने घरों की सबमर्सिबल चला कर बमुश्किल आग पर काबू पाया।

गंज रोड निवासी भाजपा नेता दिलीप पाठक की स्टेट बैंक चौराहा स्थित नरायन मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। वह शाम को पौने नौ बजे दुकान बंद कर घर गए थे। उस वक्त बिजली नहीं थी। रात 9 बजे करीब लाइट आई। माना जा रहा है कि उसी वक्त किसी शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। दस बजे करीब दूसरी मंजिल पर सो रहे मार्केट स्वामी प्रेमपाल सिंह वर्मा को जब कुछ जलने की जानकारी हुई तो उन्होंने देखा। दुकान से धुआं निकलते देख उन्होंने दिलीप को सूचना दी। दिलीप दौड़े-दौड़े यहां पर आए तथा दुकान को खोला तो दुकान में आग फैल चुकी थी। मार्केट में आग लगने की खबर पर अन्य लोग भी यहां पर पहुंच गए। आसपास के लोगों के सबमर्सिबल चालू करा कर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन विभाग को फोन किया, लेकिन दमकल देर तक नहीं पहुंची। इस दौरान आग दो हिस्सों में फैल चुकी थी। हालांकि तीसरे हिस्से में स्थित गोदाम के दरवाजे तक ही आग पहुंच सकी, तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया। इससे गोदाम में रखा सामान बच गया। दुकानदार दिलीप पाठक के अनुसार करीब आठ से नौ लाख का नुकसान हुआ है। तहसील से आए कानूनगो ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। कारोबारियों में आक्रोश :

दमकल की गाड़ी देर से पहुंचने के कारण कसबे के कारोबारियों में आक्रोश है। व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने कहा कि दमकल डेढ़ घंटे बाद आई। अगर वक्त पर आ जाती तो काफी माल बच सकता था। दुकानदारों का कहना है तहसील बनने के बाद भी आज तक मुख्यालय पर कोई दमकल नहीं है, जबकि अक्सर हादसे होते हैं। तहसील स्तर पर दमकल की व्यवस्था करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी