दीपों से झिलमिलाए सरस्वती के मंदिर

-एनआर पब्लिक स्कूल समेत निजी विद्यालयों में मनाया गया। पाठशाला के विद्यार्थियों ने दीपोत्सव मनाया। दीप जलाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 12:12 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 12:12 AM (IST)
दीपों से झिलमिलाए सरस्वती के मंदिर
दीपों से झिलमिलाए सरस्वती के मंदिर

- फोटो-

-एनआर पब्लिक स्कूल समेत निजी विद्यालयों में मनाया गया दीपोत्सव

-पाठशाला के विद्यार्थियों ने सजाए दीप, बांटी गई मिठाई

जागरण संवाददाता, कासगंज: खुशियों के उत्सव दीपोत्सव पर सोमवार को सरस्वती के मंदिर दीपों से झिलमिलाए। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिमा भी दिखाई। शुभकामना संदेश बनाए तो स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया। पाठशाला के विद्यार्थी भी उपहार पाकर खुश दिखे।

सोमवार को एनआर पब्लिक स्कूल में दीवाली ग्री¨टग कार्ड, दीप सजाओं और रंगोली प्रतियोगिता हुईं। विद्यार्थियों ने आकर्षित- मनमोहक ग्री¨टग कार्ड बनाए। रंगोली से भाभा हाउस ने सेव गर्ल चाइल्ड और सेव द अर्थ, रमन हाउस ने नोलेज इज लाइफ, कलाम हाउस ने लैट रिलीजन विभाजन आफ वॉट वार इस दीवाली बोस हाउस ने स्टॉप फोटीसाइड, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश दिए। हाउस कोऑर्डिनेटर कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में हुई प्रतियोगिता में निरीक्षक की भूमिका वरिष्ठ शिक्षक पी सिंह और एस पी राजपूत ने निभाई। बच्चों ने दीवाली का महत्व बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में पटाखे आदि जलाकर दिवाली सेलेब्रेशन किया। समापन पर प्रबंधक विवेक राजपूत ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक महेश चन्द्र, भूपेन्द्र कुमार, पी सिंह, अमित उपाध्याय, एसपी राजपूत, चाहत खांन, आमिर अंसारी, देवेन्द्र पाल, राजीव तिवारी, राजीव तोमर, अल्तमश कुरेशी, मोहन शर्मा, नितन कुमार, ज्ञान सिंह, शिक्षिका साक्षी, पारुल सौमानी,कमल प्रभा आदि मौजूद रहे।

वहीं, शहर के बिलराम गेट स्थित किड्स ¨वग पब्लिक स्कूल में दीपावली महोत्सव मनाया गया। शुभारंभ पूर्व सांसद चौधरी देवेंद्र सिंह यादव ने किया। स्कूल में राम-सीता, राधा- कृष्ण, लक्ष्मी-गणेश के साथ और दीपावली से जुड़े काउंटर भी लगाए गए। कार्यक्रम में प्रबंधक धर्मेंद्र यादव, सोमवती यादव, आयुषी यादव, प्रेम पाल वर्मा, निर्मल, पवन यादव, कपिल गुप्ता, श्वेता, पूनम सक्सेना, दीपिका चतुर्वेदी, एकता कपूर, आयुषी सक्सेना, शिवांगी माहेश्वरी, श्वेता गौर आदि मौजूद रहीं। पाठशाला में भी मनी दिवाली

सोमवार को ब्लॉक कासगंज के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर लाला में दीवाली मनाई गई। विद्यार्थियों ने पाठशाला को दीपों को सजाकर बंदनवार बनाई। प्रधानाध्यापक धनंजय प्रताप सिंह ने शिक्षक- शिक्षिकाओं, रसोइयों और विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किया। स्वदेशी को निकाली गई रैली

दिवाली आते ही स्वदेशी अपनाने का आह्वान तेज हो गया है। सोमवार को शहर के हरचरन लाल विमला देवी गर्ग सरस्वती शिशु मंदिर में स्वदेशी अपनाओ औैर चीनी वस्तुओं का करो बहिष्कार रैली निकाली गई थी। प्रधानाचार्य शिवकुमार यादव ने विद्यार्थियों को स्वदेशी का महत्व बताकर चीनी उत्पादों का प्रयोग न करने की सलाह दी। इस मौके पर धर्मेद्र कुमार, उमाकांत भारद्वाज, नंद किशोर, राजीव कुमार, शेर सिंह, राजीव गौर, आरती मिश्रा, पूजा सक्सैना और रश्मि वर्मा मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी