भुगतान नहीं हुआ तो मिल में करेंगे तालाबंदी

-सातवें दिन भी किसानों ने दिया धरना -10 बनाएंगे संघर्ष की अग्रिम रणनीति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 12:04 AM (IST)
भुगतान नहीं हुआ तो मिल में करेंगे तालाबंदी
भुगतान नहीं हुआ तो मिल में करेंगे तालाबंदी

फोटो नंबर तीन -सातवें दिन भी किसानों ने दिया धरना

-10 बनाएंगे संघर्ष की अग्रिम रणनीति

जागरण संवाददाता, कासगंज: भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर 10 दिसवसीय धरने पर बैठे किसानों का धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा।

शुक्रवार को धरना स्थल से किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष कुलदीप पांडेय ने चेतावनी दी न्यौली मिल ने यदि गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान नहीं किया तो यूनियन मिल पर तालाबंदी करने पर बाध्य होगी। बारह पत्थर मैदान के बाहर धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष कुलदीप पांडेय ने कहा किसानों का मसीहा बताने वाली सरकार ही किसानों का शोषण कर रही है। किसानों का आलू मुफ्त में जा रहा है। टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। किसान गेहूं की बुवाई नहीं कर पा रहा है। दिन प्रतिदिन देश में किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है। उन्होंने कहा न्यौली मिल पर किसानों का 40 करोड़ बकाया है। न तो सरकार और न ही मिल किसानों के भुगतान का कोई प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अब यह आरपार की लड़ाई होगी। अशोक कुमार यादव, श्यामवीर सिंह, विनोद शर्मा, चिरौंजी लाल, मलखान सिंह, बाबूराम, जगदीश, मोहनलाल, तिलक सिंह, जंग बहादुर, भूपेंद्र, चंपादेवी, शकुतंला, राजाराम, पप्पू सिंह, चंद्रपाल सैंकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी