स्कूल फीस के लिए न बनाएं दबाव, वाहन शुल्क भी न वसूलें

जागरण संवाददाता कासगंज लॉकडाउन में अभिभावकों की जेब पर बोझ न पड़े इसके लिए प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 May 2020 05:23 PM (IST) Updated:Sat, 02 May 2020 05:23 PM (IST)
स्कूल फीस के लिए न बनाएं दबाव, वाहन शुल्क भी न वसूलें
स्कूल फीस के लिए न बनाएं दबाव, वाहन शुल्क भी न वसूलें

जागरण संवाददाता, कासगंज : लॉकडाउन में अभिभावकों की जेब पर बोझ न पड़े, इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम एवं एसपी ने स्कूल संचालकों के साथ बैठक कर स्पष्ट कर दिया है कि लॉकडाउन की अवधि का शुल्क लेने के लिए दबाव न बनाएं। वहीं लॉकडाउन की अवधि का वाहन शुल्क भी न लें। बैठक में डीएम सीपी सिंह ने कहा कि महामारी में लोग कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में समाज के प्रति स्कूल संचालक दायित्वों का निर्वहन करें। लॉकडाउन की अवधि के तीन माह का वाहन शुल्क न लें। स्कूल फीस के लिए भी दबाव न बनाएं, बल्कि आगामी महीनों में इसे समायोजित करें। फीस न देने की स्थिति में विद्यार्थी का नाम न काटा जाए। आरोग्य सेतु एप शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्याíथयों के मोबाइलों पर अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराएं। बैठक में एसपी सुशील घुले, एडीएम एके श्रीवास्तव सहित स्कूल प्रबंधक विवेक राजपूत, निर्मल अग्रवाल, दीपक गुप्ता, इंजीनियर अशोक तायल, डॉ.नीरज सक्सेना, पीटर पारकर उपस्थित रहे।

व्यापारी करें सहयोग, लॉकडाउन का करें पालन : कलक्ट्रेट सभाकक्ष में व्यापारियों के साथ बैठक कर डीएम सीपी सिंह एवं एसपी सुशील घुले ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में सहयोग की अपील व्यापारियों से की। डीएम ने स्थानीय स्तर पर किसी भी तरह की छूट देने से इन्कार करते हुए कहा कि होम डिलीवरी की व्यवस्था लागू रहेगी। सब्जियां एवं अन्य जरूरत की वस्तुएं बस्तियों में पहुंचेंगी। कहीं भी कोई ढील नहीं दी जाएगी। व्यापारी पहले की तरह लॉकडाउन का पालन करें।

chat bot
आपका साथी