विश्वकर्मा जयंती पर जगह-जगह हुए कार्यक्रम

प्रतिष्ठानों पर आयोजित हुए हवन यज्ञ एमएम कॉलेज में हुई विचार गोष्ठी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:19 AM (IST)
विश्वकर्मा जयंती पर जगह-जगह हुए कार्यक्रम
विश्वकर्मा जयंती पर जगह-जगह हुए कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, कासगंज: विश्वकर्मा की जयंती शहर मे मनाई गई। विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों व कारखानों पर पूजन हुआ। शहर के एमएम कॉलेज में हवन-यज्ञ के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। रेलवे के इंजीनयिरिंग विभाग में भी हवन यज्ञ हुआ। एमएम कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक राजेंद्र माहेश्वरी ने दीप प्रच्वलित कर किया। हवन यज्ञ में विद्याíथयों ने आहुतियां दीं। आईटीआई विभाग में लगी मशीनों का पूजन किया गया। सुनील कुमार, राज पाल आदि ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से विज्ञान के सिद्धांतों को स्पष्ट किया। गुंजन और सौन्दर्या कुमारी ने गीत भी प्रस्तुत किए। प्रबंधक अंकित माहेश्वरी, नीरज माहेश्वरी, पंकज माहेश्वरी, ललित लाहौटी, शमशाद अली, मनोज कुमार शुक्ला, राज कुमार, दीपक शर्मा, शिव सिंह, सुनीता शर्मा, अगम्या सक्सेना, उत्कर्ष अग्रवाल, जसपाल सिंह, तालेबर सिंह आदि शिक्षक शिक्षिका व विद्यार्थी मौजूद रहे। शहर के लक्ष्मी मैटल व‌र्क्स, तायल इस्पात उद्योग, शर्मा इंजीनियरिग वर्कशॉप, सर्वमंगल प्रिटर्स, शनी ग्राफिक्स आदि व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी मशीनों का पूजन किया गया। वहीं रेलवे इंजीनियरिग कार्यालय पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनएल मीणा, सतीश चंद्रपाल, केपी सिंह, सुनील पचौरी, नन्हें लाल, रोशन लाल, सुरेश कुमार, सुनील, नीरज, राकेश, बृजपाल, राजेंद्र सिंह, मालती देवी, धर्मादेवी, रजनी, सतेंद्र सहित आदि रेलवे कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी