कंपिल के श्रद्धालुओं से भरगैन में अराजक तत्वों ने की मारपीट

चार मोबाइल ट्रैक्टर का जैक व डीजे का सामान छीना तीन नामजद सहित आठ के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 06:19 AM (IST)
कंपिल के श्रद्धालुओं से भरगैन में अराजक तत्वों ने की मारपीट
कंपिल के श्रद्धालुओं से भरगैन में अराजक तत्वों ने की मारपीट

संवाद सहयोगी, पटियाली: जिला मैनपुरी के लालपुरी से जलभिषेक कर रहे लौट रहे जिला फर्रूखाबाद के श्रद्धालुओं के साथ भरगैन में अराजक तत्वों ने मारपीट की। उनसे मोबाइल, ट्रैक्टर का जैक आदि सामान छीन लिया। श्रद्धालुओं ने पटियाली पहुंचकर थाने पर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने तीन नामजद सहित आठ पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। घटना रविवार रात लगभग एक बजे की है।

जिला फर्रूखाबाद के थाना कंपिल के गांव नगला रैद के लगभग 120 श्रद्धालु रविवार को सुबह ट्रैक्टर से मैनपुरी के लालपुरी स्थित बड़ेसुर धाम गए थे। वहां जलाभिषेक कर पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु अपने गांव वापिस लौट रहे थे। जब श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर रात लगभग एक बजे बल्लूपुर के स्टेशन से गुजर रहे थे कि तभी मार्ग पर खड़े बाइक सवार सात आठ युवकों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि अराजक तत्वों ने श्रद्धालुओं को जमकर पीटा। घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश पनप गया। सुबह थाने पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने प्रदर्शन किया और आरोपित के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। घटना के संबंध में मोहसिन, इरफान पुत्रगण रियाजुद्दीन एवं कादिर सहित आठ लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

तहरीर में नहीं घटना का कारण:

आरोपितों के विरूद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे की तहरीर में पीड़ितों द्वारा घटना का कोई कारण नहीं बताया गया है। तहरीर में कहा गया है कि आरोपितों ने उनके ट्रैक्टर को रोक लिया और अचानक मारपीट शुरू कर दी।

घटना को लेकर यह रहीं चर्चाएं :

मारपीट की घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं रहीं। कुछ लोगों का कहना था कि श्रद्धालु डीजे पर धाíमक भजन बजा रहे थे। अराजक तत्वों ने इसका विरोध किया इसी को लेकर मारपीट हुई। जबकि चर्चा यह भी है कि मार्ग पर खड़ी बाइकों को न हटाने को लेकर मारपीट हुई थी।

----------

मैनपुरी से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बाइकों को हटाने को लेकर मारपीट हुई है। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है। - सुशील घुले, एसपी

chat bot
आपका साथी