होम आइसोलेट चल रहे पालिकाकर्मी की मौत

कर्मचारी 10 दिन पूर्व एंटीजन टेस्ट में पाजिटिव मिला था। आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:31 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:31 AM (IST)
होम आइसोलेट चल रहे पालिकाकर्मी की  मौत
होम आइसोलेट चल रहे पालिकाकर्मी की मौत

संवाद सहयोगी, कासगंज : कोरोना संक्रमण से घिरने के बाद होम आइसोलेट चल रहे कलक्ट्रेट से संबद्ध पालिका के बेकलाक सफाईकर्मी की बुधवार रात को मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे अलीगढ़ ले जा रहे थे। रास्ते में उसमें दम तोड़ दिया। 10 दिन पूर्व एंटीजन टेस्ट में वह पाजिटिव पाया गया था, हालांकि आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव थी।

शहर के बिलराम गेट मुहल्ला नबाव में रहने वाले पालिकाकर्मी फहीम डीएम कार्यालय से संबद्ध चल रहे थे। 10 दिन पहले रेंडम कोरोना संक्रमण जांच अभियान चलाया गया। उसमें पालिकाकर्मी की एंटीजन जांच हुई और वह पाजिटिव पाया गया। फिर होम आइसोलेट कर दिया गया। इधर, एक जांच सैंपल आरटीपीसीआर रिपोर्ट के लिए भेजा गया। कुछ दिनों बाद उसकी रिपोर्ट आई तो उसमें पालिकाकर्मी निगेटिव था। तब भी उसे होम आइसोलेट रहने के निर्देश थे। बुधवार शाम को उसकी अचानक हालत बिगड़ी और घबराहत हुई। स्वजन उपचार के लिए अलीगढ़ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सोरों के प्रोफेसर दंपती का कानपुर में निधन

संवाद सहयोगी, कासगंज : शहर के कोठीवाल आढ़तिया महाविद्यालय में हिदी विभागाध्यक्ष रहे प्रोफेसर आरके शर्मा एवं उनकी पत्नी का बुधवार को देर रात कोरोना से निधन हो गया। लगभग दो दशक से वह अपनी पत्नी के साथ कानपुर रह रहे थे। खबर पर शिक्षक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

सूकर क्षेत्र सोरों के मूल निवासी प्रोफेसर आरके शर्मा वर्ष 2002 तक शहर के कोठीवाल आढ़तिया महाविद्यालय में हिदी के विभागाध्यक्ष रहे। इसके बाद वे अपनी पत्नी डा. विमलेश शर्मा के पास कानपुर चले गए। इनकी पत्नी भी कानपुर के नगर पालिका डिग्री कालेज में प्रोफेसर थीं। बीते सप्ताह उनकी तबीयत बिगड़ी, कोरोना की जांच हुई। लेकिन, रिपोर्ट नेगेटिव आई। मंगलवार को अचानक फिर से हालत खराब हुई। पति-पत्नी दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में दोनों ही कोरोना संक्रमित पाए गए। उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बुधवार की देर रात प्रोफेसर दंपति ने दम तोड़ दिया। डा. बीके तोमर, डा. राधाकृष्ण दीक्षित, डा. प्रमिला वशिष्ठ, डा. मिथलेश राना, डा. प्रमोद वशिष्ठ, डा. पूनम शर्मा, डा. एएम राठी, डा. एके गुप्ता, डा. केशव पांडेय, डा. विजेंद्र यादव, डा. मीरा रानी शर्मा ने संवेदनाएं व्यक्त की है।

chat bot
आपका साथी