नियमों के पालन से ही कोरोना से रहे सुरक्षित

इम्युनिटी बढ़ाने को गर्म पानी और हल्दी दूध का सेवन किया। बार-बार हाथ धोते रहे। सैनिटाइजर को पास रखा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 09:45 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:00 AM (IST)
नियमों के पालन से ही कोरोना से रहे सुरक्षित
नियमों के पालन से ही कोरोना से रहे सुरक्षित

कासगंज, संवाद सहयोगी। कोरोना संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन किया। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए गर्म पानी और हल्दी दूध के साथ-साथ काढ़े को भी पिया। हाथों को सैनिटाइज किया और अधीनस्थों को भी नियमों का पालन कराते रहे।

सिढ़पुरा के स्वास्थ्य अधीक्षक डा. अंजुस बताते हैं कि कोरोना काल में वह पटियाली और सिढ़पुरा दोनों स्वास्थ्य केंद्रों का कार्य देख रहे थे। केंद्रों पर पहुंचने वाले रोगियों की जांच करना और ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर लोगों की जांच की, लेकिन नियमों का पालन नहीं भूले। यही कारण है कि स्वयं को कोरोना से सुरक्षित रखे हुए हैं। डा. अंजुस कहते हैं कि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कई तरह के उपाय हैं, लेकिन अपने आप को कोरोना सुरक्षित रखने के लिए सिर्फ नियमों का पालन ही उपाय है। नियमों का पालन करते रहे, कोरोना का खतरा बरकरार है। बिना मास्क लगाए घर से न निकलें। बार-बार हाथ धोने की आदत डालें, भीड़भाड़ में शारीरिक दूरी बनाए रखें।

chat bot
आपका साथी