कोरोना से बचने को नियमों का किया पालन

कोरोना काल में स्वयं और अपने अधीनस्थों को सुरक्षित रख सकें इसके लि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:01 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 05:01 AM (IST)
कोरोना से बचने को नियमों का किया पालन
कोरोना से बचने को नियमों का किया पालन

कासगंज, जागरण संवाददाता: कोरोना काल में स्वयं और अपने अधीनस्थों को सुरक्षित रख सकें इसके लिए नियमों का पालन ही कारगर रहा। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए गरम पानी, आयुष काढ़े और आयुर्वेदिक दवा ली।

सोरों के खंडविकास अधिकारी सुनील कुमार बताते हैं कि कोरोना काल में जब रोग तेजी से फैल रहा था। उन दिनों सरकारी ड्यूटी कर कर्तव्य का पालन किया। डीएम का जहां भी आदेश मिला वहां ड्यूटी की। लेकिन घर से बाहर निकलते समय मास्क अनिवार्य रूप से लगाया। सैनिटाइजर साथ रखा और अधीनस्थों को भी यही सलाह दी और इसी पर अमल कराया। कोरोना से बचे रहे। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा पीया। रात को हल्दी दूध भी नियमित रूप से लिया। वह कहते हैं कि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तमाम तरीके हैं। कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन जरूरी है।

chat bot
आपका साथी