आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 259 लोग मिले कोरोना पाजिटिव

संवाद सहयोगी कासगंज जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 05:55 AM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 05:55 AM (IST)
आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 259 लोग मिले कोरोना पाजिटिव
आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 259 लोग मिले कोरोना पाजिटिव

संवाद सहयोगी, कासगंज : जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बुधवार देर रात लखनऊ और आगरा लैब से मिली जांच रिपोर्ट में 259 लोग कोरोना पाजिटिव मिले।

जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटीजन टेस्ट की जांच रिपोर्ट तत्काल दी जा रही है, जबकि आरटीपीसीआर रिपोर्ट मिलने में एक सप्ताह का समय लग रहा है। 22, 24 और 25 अप्रैल को लखनऊ एवं आगरा लैब में जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट बुधवार रात दो बजे स्वास्थ्य विभाग को मिली। इसमें 259 लोग कोरोना पाजिटिव मिले। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पाजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ गई है। वहीं, प्रशासन की समस्या भी बढ़ गई हैं। संक्रमित मिले तमाम लोगों को होम आइसोलेट कर राम भरोसे छोड़ा जा रहा है। जिले में एक साथ 259 लोगों के पाजिटिव मिलने के बाद सभी चिंतित हैं। चुनाव के चलते कंटेंमेंट जोन भी नहीं बनाए जा रहे। जांच के लिए भटक रहे लोग

जिले में एंटीजन किट का अभाव है। लोग जांच के लिए भटक रहे हैं। उनकी जांच नहीं हो पा रही है। सीमित मात्रा में किट होने के कारण स्वास्थ्य विभाग गंभीर मरीजों की ही जांच कर पा रहा है। गुरुवार को भी दर्जनों लोग बिना जांच कराए लौट गए।

कोविड की दूसरी लहर से बचने के लिए करें इन नियमों का पालन

कासगंज : कोविड-19 की दूसरी लहर से बचने के लिए लोग इन 15 नियमों का पालन करें। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हर किसी को बचाव करने की जरूरत है। बुजुर्गों के लिए यह काफी घातक साबित हो सकता है, इसलिए बुजुर्ग इन 15 नियमों का पालन कर कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं। - एक दूसरे से गले मिल कर अभिवादन न करें

- कम से कम दो गज की शारीरिक दूरी रखें

- मास्क जरूर लगाएं, दस्ताने पहने बिना घर से बाहर न निकलें

- नाक एवं मुंह को गंदे हाथों से न छुएं

- साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें

- नियमित हाथ धोने के लिए साबुन पानी और सैनिटाजर का इस्तेमाल करें

- प्रतिदिन उपयोग में आने वाली चीजों की नियमित सफाई करें

- तंबाकू का इस्तेमाल न करें

- अनावश्यक यात्रा से बचें, जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें

- कोरोना मरीज संग भेदभाव न करें, सहानुभूति दें

- ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें

- खुले में या सार्वजनिक जगह पर न थूकें

- खुद के लिए आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करें

- मरीज को जाति व धर्म से न जोड़ें। वह सहानुभूति, करुणा व समर्थन के पात्र हैं

- स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी समस्या की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम में काल करें

chat bot
आपका साथी