लक्ष्य के सापेक्ष 40 फीसद लोगों ने कराया टीकाकरण

कासगंज संवाद सहयोगी बुधवार को जिले में 10 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 05:31 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 05:31 AM (IST)
लक्ष्य के सापेक्ष 40 फीसद लोगों ने कराया टीकाकरण
लक्ष्य के सापेक्ष 40 फीसद लोगों ने कराया टीकाकरण

कासगंज, संवाद सहयोगी: बुधवार को जिले में 10 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया। लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 40 फीसद लोगों ने ही टीकाकरण कराया। टीकाकरण के बाद लोगों को नियमों के पालन का सुझाव दिया गया। सीएमओ एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।

45 से 59 आयु वर्ग के टीकाकरण के क्रम में बुधवार को जिले के 10 स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया। 6200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित था। इसके सापेक्ष मात्र 1542 लोगों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह 8:30 बजे से लोग पहुंचने लगे। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद टीकाकरण किया गया। सीएमओ डा. अनिल कुमार, एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अंजुस सिंह ने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं। सीएमओ ने बताया कि सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। बुधवार को शहर में मिले छह नए कोरोना पाजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। कस्बाई क्षेत्रों के साथ-साथ शहर में संक्रमित मिल रहे हैं। सर्वाधिक संक्रमित शहर में मिले हैं। बुधवार को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर 2007 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें 1050 एंटीजन और 953 आरटीपीसीआर सैंपल शामिल हैं। एंटीजन टेस्ट में दो महिलाओं सहित छह लोग कोरोना संक्रमित निकले। पाजिटिव मिले लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन्हें दवा देकर कोरोना नियमों का पालन करने को कहा गया है। डिप्टी सीएमओ डा. अविनाश ने बताया कि जो लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं उनके संपर्क में आए लोगों की चिह्नित कर उनकी भी जांच कराई जाएगी। जिन इलाकों में लोग संक्रमित पाए गए हैं उन इलाकों को एसडीएम के निर्देश पर पालिका द्वारा हाटस्पाट बनाया जा रहा है। आज मीडिया कर्मियों और व्यापारियों के लगेगा टीका

डीएम सीपी सिंह ने बताया है कि आठ व नौ अप्रैल को पत्रकार एवं मीडिया से संबंधित व्यक्ति एवं खुदरा और बड़े दुकानदारों को कोरोना का टीका लगाया गया जाएगा। डीएम ने अपील कि है कि व्यापारी और मीडिया कर्मी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं।

chat bot
आपका साथी