राज्यपाल से मिल खुश हुईं आंगनबाड़ी

हालांकि 35 गांवों के बच्चों को फल दिए गए हैं लेकिन पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मंच पर जाने का मौका मिला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 10 Aug 2019 06:21 AM (IST)
राज्यपाल से मिल खुश हुईं आंगनबाड़ी
राज्यपाल से मिल खुश हुईं आंगनबाड़ी

जागरण संवादाता, कासगंज : राज्यपाल ने मंच से ही आंगनबाडी़ कार्यकर्ताओं को फलों की टोकरी कुपोषित बच्चों के लिए भेंट की। हालांकि 35 गांवों के बच्चों को फल दिए गए हैं, लेकिन पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मंच पर जाने का मौका मिला।

मंच से उतरने के बाद इनके चेहरे पर राज्यपाल के इतने नजदीक जाने की खुशी साफ झलक रही थी। जगमदपुर की पूजा कहती हैं कि हमने तो राज्यपाल आनंदीबेन से नमस्ते भी की। हालांकि बसंत नगर की अर्चना यादव, परमोरा खाम की शशिबाला शर्मा, पहलोई की ऊषा यादव एवं दौंकेली की अनीता मंच पर पहुंच कर इतनी उत्साहित थी कि कुछ बोल ही नहीं पाई, लेकिन इनके चेहरों पर राज्यपाल से मिलने की खुशी साफ दिखाई दे रही थी। इन्होंने कहा कि राज्यपाल को आंगनबाडी़ के बच्चों का खास ख्याल है।

chat bot
आपका साथी