एक चिकित्सक के भरोसे 60 हजार की आबादी

कस्बा भरगैन में 60 हजार की आबादी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर अस्प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 05:06 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 05:06 AM (IST)
एक चिकित्सक के भरोसे 60 हजार की आबादी
एक चिकित्सक के भरोसे 60 हजार की आबादी

कासगंज, जागरणसंवाददाता : कस्बा भरगैन में 60 हजार की आबादी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर अस्पताल में मात्र एक चिकित्सक तैनात है। इतनी बड़ी आबादी पर एक चिकित्सक की तैनाती ऊंट के मुंह में जीरा है।

भरगैन के स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं का अभाव है। एकमात्र चिकित्सक की यहां तैनाती है। जननी सुरक्षा योजना परवान चढ़ रही है। यहां पर प्रसव की भी कोई सुविधा नहीं है। ऐसे में गर्भवती महिला एवं प्रसूताओं को गैर जिला कायमगंज एवं फर्रुखाबाद की दौड़ लगानी पड़ती है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद भी मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। क्षेत्र के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की संख्या बढ़ाए जाने और प्रसव की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। मांग करने वालों हाफिज जुबैर अहमद खान, हाजी नूर आलम, कलीम खान, मुहम्मद इस्लाम, आदिल खान, जयपाल सिंह, विक्की वाल्मीकि, आशिक अली खान प्रमुख हैं।

---------------------

किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज की व्यवस्था यहां के चिकित्सा केंद्र पर नहीं है। कस्बे के मरीज काफी परेशान रहते हैं। सीएमओ को अतिशीघ्र ही समस्याओं का समाधान करना चाहिए। - जय पाल वाल्मीकि, भरगैन

-----------------

पीएचसी पर महिला चिकित्सक न होने से गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सामान्य परेशानी में भी वह कायमगंज या फर्रुखाबाद जाना पड़ता है। जो कि भरगैन से काफी दूर है। - अनवार खान, भरगैन

------------------------

- जिले में चिकित्सकों का अभाव है। उपलब्ध साधनों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। शासन से पत्राचार किया गया है। चिकित्सक मिलने पर अतिरिक्त नियुक्ति की जाएगी। - डा. अविनाश, डिप्टी सीएमओ

chat bot
आपका साथी