49 लिखकर नहीं बता सका कक्षा तीन का छात्र

निरीक्षण बीएसए ने जताई नाराजगी सुधार के निर्देश स्कूल के बाद अतिरिक्त कक्षा लगाएं शिक्षक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 06:26 AM (IST)
49 लिखकर नहीं बता सका कक्षा तीन का छात्र
49 लिखकर नहीं बता सका कक्षा तीन का छात्र

कासगंज, जागरण संवाददाता। गुरुवार को तैय्यबपुर में शिक्षा के बिगड़ते स्तर को देख बीएसए ने नाराजगी जताई। कक्षा तीन के छात्र को यह भी नहीं पता था कि 49 कितने होते हैं। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए शिक्षकों को शिक्षा के स्तर में सुधार के आदेश दिए हैं।

बीएसए अंजली अग्रवाल ने नगला गुलाबी, तैय्यबपुर एवं तैय्यबपुर सुजातगंज के साथ ज्याउद्दीनपुर का निरीक्षण किया। अन्य स्कूलों में शिक्षण की स्थिति ठीक मिली। छात्र उपस्थिति भी ठीक थी। अभी तक स्कूलों में बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं न लगने की जानकारी मिलने पर बीएसए ने शिक्षकों से कहा कि वह स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को कुछ देर अतिरिक्त क्लास दें। इसमें अंग्रेजी एवं गणित पढ़ाया जाए, ताकि बच्चे होशियार बन सकें।

ज्याउद्दीनपुर में बच्चों के साथ खाया खाना

निरीक्षण के लिए बीएसए ज्याउद्दीनपुर पहुंची तो यहां पर बच्चों को एमडीएम बांटने की तैयारी चल रही थी। बीएसए ने बच्चों के साथ ही बैठकर एमडीएम खाया। इस दौरान एमडीएम की रसोई एवं अन्य व्यवस्थाएं भी देखीं।

chat bot
आपका साथी