मिर्जापुर लकोठिया में टंकी से होगी जलापूर्ति

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : रसूलाबाद ब्लाक के मिर्जापुर लकोठियावासियों को पीने का शु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:05 PM (IST)
मिर्जापुर लकोठिया में टंकी से होगी जलापूर्ति
मिर्जापुर लकोठिया में टंकी से होगी जलापूर्ति

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : रसूलाबाद ब्लाक के मिर्जापुर लकोठियावासियों को पीने का शुद्ध पानी मुहैया हो इसकी कवायद शुरू हुई है। यहां पाइप पेयजल परियोजना प्रस्तावित की गई है। सब कुछ ठीक रहा तो शासन की मंजूरी के बाद टंकी से शुद्ध जलापूर्ति होगी।

मिर्जापुर लकोठिया ग्राम पंचायत में दस मजरे हैं। यहां कई मजरों में दूसरे स्ट्रेटा का भूजल दूषित हो चुका है। हैंडपंप से निकलने वाली पानी दूषित व नमकीन है। पिछले दिनों इसकी जानकारी होने पर जल निगम ने पानी नमूने का परीक्षण कराया था जिसमें हानिकारक तत्व फ्लोराइड पाया गया है। ग्राम पंचायत में लगभग 5 हजार की आबादी हैं। ¨जदगी में दूषित पेयजल रुपी जहर न घुले इसके लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति की कवायद शुरू की गई है। जल निगम ने 150 किलो लीटर क्षमता की पानी टंकी का प्रस्ताव किया है। लगभग 2.24 करोड़ रुपये से सभी मजरों में लगभग 16 किमी लंबाइ्र की भूमिगत पाइप लाइन से शुद्ध जलापूर्ति की योजना है। प्राक्कलन तैयार कर शासन को मंजूरी के लिए भेजा गया है। मिर्जापुर लकोठिया ग्राम पंचायत में ओवरहेड टैंक से जलापूर्ति की योजना है। प्राक्कलन तैयार कर मंजूरी के लिए भेजा गया है। तकनीकी स्वीकृति के बाद शासन से वित्तीय मंजूरी मिलने पर पेयजल परियोजना का काम शुरू होगा। ्

एमपी ¨सह, अधिशासी अभियंता जल निगम यहां होगी शुद्ध पेयजल आपूर्ति

टंकी से मिर्जापुर लकोठिया, उसके मजरे बकोठिया, गड़रियनपुरवा, कछियनपुरवा, पछायपुरवा, डिब्बापुरवा, धौकलपुरवा, गंगूपुरवा, कोला व अजीमाबाद गांव में टंकी से जलापूर्ति का प्रस्ताव है। गड़रियनपुरवा व धौकलपुरवा अधिक प्रभावित

मिर्जापुर लकोठिया गांव में धरती से क्रोमियमयुक्त पानी निकल रहा है। गड़रियापुरवा में 2 इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हैं दोनों खराब हैं। वहीं धौकलपुरवा गांव में लगे 6 हैंडपंप ठूंठ बने हैं। पूरी ग्राम पंचायत में कुल 56 हैंडपंप हैं। दूषित पानी निकलने के बाद भी जल निगम की ओर से हैंडपंप पर निशान नहीं लगाए गए हैं। जिससे लोग दूषित पानी ही पी रहे हैं। ये हैं क्रोमियम युक्त पानी के नुकसान

जिला अस्पताल के एसीएमओ डॉ. वीपी ¨सह ने बताया कि क्रोमियम युक्त पानी फसल ¨सचाई के लिए भी नुकसान दायक है। ये पानी खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट करता है, जिससे फसलें बर्बाद हो जाती हैं। वहीं क्रोमियम युक्त पानी पीने से पेयजल में मौजूद जहरीले तत्व से चर्म रोग, मुंह और शरीर के कई भागों में चकत्ते उभर आते हैं।

chat bot
आपका साथी