मवेशियों को पंचायत भवन में ग्रामीणों ने किया बंद

संवाद सूत्र रूरा डेरापुर क्षेत्र बहरी उमरी गांव में बेसहारा मवेशियों के फसलों के नुकस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 07:03 PM (IST)
मवेशियों को पंचायत भवन में ग्रामीणों ने किया बंद
मवेशियों को पंचायत भवन में ग्रामीणों ने किया बंद

संवाद सूत्र, रूरा : डेरापुर क्षेत्र बहरी उमरी गांव में बेसहारा मवेशियों के फसलों के नुकसान करने से आजिज किसानों ने एकत्र होकर उन्हें पंचायत भवन परिसर में बंद कर दिया। लोगों ने इन्हें गोशाला भेजने की मांग की है। देर शाम तक ग्राम सचिव किसानों की मान मनौव्वल में जुटे रहे लेकिन किसान कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थे।

मौजूदा समय में बहरी उमरी गांव के साथ ही आसपास घूम रहे मवेशियों से किसान बुरी तरह से परेशान हैं। स्थिति यह है कि रातों रात मवेशी फसल को चटकर किसानों की हाड़ तोड़ मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। ऐसे में किसान सर्दी में रात फसल की रखवाली में गुजार कर बुरी तरह से हलकान है। किसानों के मवेशियों को किसी गोशाला में भेजने की मांग के बावजूद ध्यान न दिए जाने से गुस्साए लोगों ने शनिवार दोपहर को मवेशियों को इकट्ठा कर गांव की पंचायत भवन परिसर में बंद कर दिया। किसानों ने बताया कि वर्तमान समय में मवेशियों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में बहुत ज्यादा परेशानी है। ग्राम सचिव आशीष केशरवानी ने बताया कि 30 से ज्यादा मवेशी पंचायत भवन में बंद कर दिए हैं। समस्या को लेकर अस्थायी गोशाला बनाकर मवेशियों को उसमें रखने के लिए कहा गया है लेकिन किसान मान नहीं रहे हैं। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।

chat bot
आपका साथी