सीबीसीआईडी जांच में दोषी पाई गईं दो महिला व एक युवक को भेजा जेल

संवाद सहयोगी रसूलाबाद क्षेत्र के सिठउमताना गांव में युवक की संदिग्ध हालात में मौत के मामले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 05:05 AM (IST)
सीबीसीआईडी जांच में दोषी पाई गईं दो महिला व एक युवक को भेजा जेल
सीबीसीआईडी जांच में दोषी पाई गईं दो महिला व एक युवक को भेजा जेल

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : क्षेत्र के सिठउमताना गांव में युवक की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में चल रही सीबीसीआईडी जांच में दो महिलाएं व एक युवक दोषी पाए गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गांव में 6 सितंबर 2017 दोपहर को सिठउमताना गांव में खेतों के किनारे संदिग्ध अवस्था में राहुल तोमर का शव मिला था। पास में ही जहर की शीशी पड़ी मिली थी। पुलिस जांच से संतुष्ट न होकर दिवंगत राहुल के पिता जवाहर सिंह ने शासन में शिकायत कर सीबीसीआईडी जांच की मांग की थी। मामले में संस्तुति मिलने पर सीबीसीआईडी जांच कर रही थी, जिसके बाद गांव के ही मदन उर्फ राजू की पत्नी रैना, अमजद खान की पत्नी नदीमा व अमजद के पुत्र शालू खान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसकी सीबीसीआईडी जांच में तीनों आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के दोषी पाए गए थे और रिपोर्ट सौंपी गई थी। इसके बाद पुलिस ने रैना, नदीमा व शालू को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रसूलाबाद शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि तीनों को जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी