नाली के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, छह घायल

संवाद सहयोगी रसूलाबाद नाली के मामूली विवाद को लेकर मद्दूपुल मड़ैया में दो पक्षों में जमकर ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 04:53 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 04:53 PM (IST)
नाली के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, छह घायल
नाली के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, छह घायल

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : नाली के मामूली विवाद को लेकर मद्दूपुल मड़ैया में दो पक्षों में जमकर लाठियां चल गईं। इससे दोनों ही पक्ष के छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। फिलहाल एक पक्ष की ओर से तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मद्दूपुल मड़ैया निवासी चंद्रा देवी ने बताया कि नाली के विवाद को लेकर समझौता हो जाने के बावजूद भी पड़ोसी शिवबाबू,राजू, लाल बहादुर व वीरेंद्र प्रताप सिंह आदि ने उन पर हमला कर दिया। बचाव में आए उनके पुत्र सौरभ, संजय सिंह, पति जय नरेश व शंकर सिंह की बेटी अंजू देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मौके से राजू , वीरेंद्र प्रताप सिंह व लाल बहादुर को पकड़ ले गई है। वहीं शिवबाबू ने भी दूसरे पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पुलिस ने चंद्रा देवी के भुगिया घाटमपुर निवासी पुत्र संजय, रामनगर घाटमपुर निवासी पुत्र सुनील व बड़े लाल को भी हिरासत में ले लिया। इस मारपीट में एक पक्ष से सौरभ कुमार, संजय सिंह, अंजू देवी घायल है जबकि दूसरे पक्ष से राजीव, वीरेंद्र प्रताप सिंह , लाल बहादुर आदि घायल हुए। रसूलाबाद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया चंद्रादेवी पक्ष की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा मारपीट का दर्ज कर लिया गया। दूसरे पक्ष से तहरीर मिलने पर उनका भी मुकदमा होगा।

chat bot
आपका साथी