फार्मासिस्ट सहित दो लोगों ने लिया ईसीजी प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिला अस्पताल में ईसीजी जांच की सुविधा बेहतर और आवश्यक स्थि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 12:38 AM (IST)
फार्मासिस्ट सहित दो लोगों ने लिया ईसीजी प्रशिक्षण
फार्मासिस्ट सहित दो लोगों ने लिया ईसीजी प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिला अस्पताल में ईसीजी जांच की सुविधा बेहतर और आवश्यक स्थिति में 24 घंटे देने को लेकर प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। पहले दिन एक फार्मासिस्ट व एक कर्मचारी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। ईसीजी टेक्नीशियन ने उन्हें जांच से जुड़ी प्राथमिक जानकारी दी।

आवश्यक स्थिति में मरीजों को 24 घंटे ईसीजी जांच की सुविधा प्रदान करने के लिए सीएमएस डा. वंदना सिंह ने इमरजेंसी डाक्टर, फार्मासिस्ट व कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का निर्णय ले खाका तैयार किया था। जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण में इस जांच की विशेष आवश्यकता महसूस करते हुए प्रशिक्षण भी शुरू करा दिया गया। जिला अस्पताल में पहले दिन फार्मासिस्ट अजय कुमार विश्वकर्मा व कर्मचारी वीरेंद्र कुमार उर्फ सोनू को ईसीजी टेक्नीशियन राकेश कुमार शर्मा ने जांच की तैयारी और जांच का तरीका समझाया। उन्होंने बताया कि मनुष्य का दिल बाएं तरफ होता है। इसके चलते सीने में करीब छह इलेक्ट्रोड के अलावा दोनों हाथ और पैरों में ईसीजी जेली की मदद से लगाई जाती हैं। इलेक्ट्रोकाडियो ग्राम ( ईसीजी मशीन) को चालू कर पूरे शरीर को रीड किया जाता है, सभी इलेक्ट्रोड की रिपोर्ट मशीन में फीड होने के बाद प्रिट लिया जाता है। टेक्नीशियन मरीज की जांच कर उन्हें प्रैक्टिकल भी कराया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्रुप को कम से कम एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीएमएस डा. वंदना सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने में स्टाफ की कमी महसूस न हो इसको लेकर मंगलवार से प्रशिक्षण शुरू करा दिया गया है। डाक्टर, फार्मासिस्ट और अन्य शामिल कर्मचारियों का क्रमवार प्रशिक्षण होगा।

chat bot
आपका साथी