दो और गांवों में फैला बुखार

संवाद सूत्र, शिवली : जिले में बीमारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैथा ब्लाक के आं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:31 PM (IST)
दो और गांवों में फैला बुखार
दो और गांवों में फैला बुखार

संवाद सूत्र, शिवली : जिले में बीमारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैथा ब्लाक के आंट व पचेहरा गांव में अब बुखार ने पांव पसार दिए हैं। सूचना के बाद भी स्वास्थ्य टीमों के प्रभावित गांवों में न पहुंचने से मरीज झोलाछापों से मजबूरी में इलाज कराने को विवश हैं।

जलभराव व गंदगी से बुखार व उल्टी दस्त का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। मैथा ब्लाक के जैतपुर व सहतावनपुरवा के बाद अब आंट गांव में बीमारी ने पांव पसार दिए हैं। यहां की पायल (3),गुड़िया (4),गोलू (4), करण (5), लाल बहादुर (45), सुंदर लाल (60), शिवप्यारी (42), सरोज(43),सहदेव ¨सह (52),हनुमान त्रिवेदी (42), विष्णु कुमार (44), विन्देश्वरी (48),जय¨वद (38) सहित दर्जनों लोग बुखार की चपेट में हैं। इसी तरह पचेहरा गांव में सोनल (14), सुमन (18),शांती (28), सरोजिनी (26),संतोष (32), शिव¨सह (36), शिवदास (38), मनफूल (31), रामबाबू (24) सहित दर्जनों लोग बीमार है। ग्राम प्रधान शैलेंद्र ¨सह ने बताया कि सूचना के बाद भी स्वास्थ्य टीमें न पहुंचने से गांवों में डेरा जमाए झोलाछाप मरीजों का इलाज कर कमाई करने व लोगों की ¨जदगी से खिलवाड़ करने में लगे हैं। मैथा ब्लॉक के चिकित्सा प्रभारी डा. सिद्धार्थ पाठक ने बताया कि बीमारी की सूचना मिली है। शनिवार को टीमें भेजकर मरीजों का उपचार कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी