रेलवे क्रॉसिग पर खराब हुआ ट्राला, ट्रेन हुई विलंब

संवाद सहयोगी भोगनीपुर कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर पुखरायां व चौरा स्टेशन के बीच हलधरपुर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:13 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:13 PM (IST)
रेलवे क्रॉसिग पर खराब हुआ ट्राला, ट्रेन हुई विलंब
रेलवे क्रॉसिग पर खराब हुआ ट्राला, ट्रेन हुई विलंब

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर पुखरायां व चौरा स्टेशन के बीच हलधरपुर रेल क्रॉसिग पर एक ट्राला खराब होकर खड़ा हो गया। इससे झांसी की तरफ जा रही एलटीटी एसी स्पेशल ट्रेन को पहले ही रोकना पड़ा और वह 10 मिनट विलंब हुई। आरपीएफ ने ट्राला को हटवाकर चालक को गिरफ्तार किया।

कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर पुखरायां व चौरा स्टेशन के बीच हलधरपुर रेल क्रॉसिग पर रविवार देर शाम भोगनीपुर से घाटमपुर की ओर जा रहा एक ट्राला क्रॉसिग के बीच अचानक खराब होकर खड़ा हो गया। तभी कानपुर से झांसी की ओर जा रही लखनऊ एलटीटी एसी स्पेशल ट्रेन के आने का सिग्नल मिलने पर गेट संख्या 202 के गेटमैन प्रभात कुमार ने गेट बंद करने का प्रयास किया तो क्रॉसिग के बीच खराब ट्रक खड़ा होने के कारण गेट बंद नहीं हो सका। गेट बंद न होने से सिग्नल के अभाव में कानपुर से झांसी की ओर जा रही लखनऊ एलटीटी एसी स्पेशल ट्रेन गेट से पहले ही खड़ी हो गई। गेटमैन प्रभात कुमार ने मामले की जानकारी पुखरायां स्टेशन के एएसएम संजेश कुमार निगम को दी। आरपीएफ चौकी इंचार्ज विक्टर लाकरा पुलिस बल के साथ मौके पर गए और ट्रैक्टर के माध्यम से ट्राला ट्रक को खींचकर क्रॉसिग से हटाया, तब एसी स्पेशल ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो सकी। इस बीच करीब दस मिनट विलंब हुई। आरपीएफ चौकी इंचार्ज विक्टर लाकरा ने बताया कि क्रॉसिग के बीच खराब होकर खड़े हुए ट्राला को कब्जे मे लेकर चालक बिहार के छपरा जिला के दरियापुर थानांतर्गत मनोहर गांव के पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक चालक के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी