वाहनों की भिड़ंत से हाईवे पर दो घंटे तक रेंगा यातायात

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कानपुर-इटावा हाईवे पर घने कोहरे के चलते कुंभी गांव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 12:25 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:05 AM (IST)
वाहनों की भिड़ंत से हाईवे पर दो घंटे तक रेंगा यातायात
वाहनों की भिड़ंत से हाईवे पर दो घंटे तक रेंगा यातायात

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: कानपुर-इटावा हाईवे पर घने कोहरे के चलते कुंभी गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास एक साथ छह वाहन टकराने से भीषण जाम जैसे हालात हो गए। क्षतिग्रस्त वाहनों के कारण यातायात काफी देर तक रेंगता रहा। हालांकि सूचना पर पहुंची एनएचएआइ टीम व पुलिस ने क्रेन व जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया, जिसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी।

शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण इटावा कानपुर हाईवे पर कुंभी गांव के पास खड़े ट्रेलर से दो ट्रक, पिकअप व दो कारें टकरा गईं। इससे हाईवे पर चीख पुकार मच गई। एक साथ छह वाहनों के दुर्घटना ग्रस्त होने से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब तीन किमी तक फंसे वाहनों से यातायात रेंगता रहा। सुबह होने के कारण लोग सर्दी के कारण परेशान रहे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस व एनएचएआइ पेट्रोलिग टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद क्रेन व जेसीबी के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात बहाल किया गया। हालांकि इस दौरान करीब दो घंटे तक लोगों को जूझना पड़ा। वहीं मौके पर पहुंची एंबुलेंस को भी दूसरी लेन से होकर घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा। जबकि रेस्क्यू के दौरान इटावा से कानपुर लेन पर भी कुछ देर वाहन फंसे रहे।

chat bot
आपका साथी