मुगलरोड पर आड़े-तिरछे खड़े वाहनों से लग रहा जाम

संवाद सूत्र मूसानगर नवरात्र पर श्रद्धालुओं को लेकर आने वाले वाहन चालक मनमानी कर मूसानगर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:54 PM (IST)
मुगलरोड पर आड़े-तिरछे खड़े वाहनों से लग रहा जाम
मुगलरोड पर आड़े-तिरछे खड़े वाहनों से लग रहा जाम

संवाद सूत्र, मूसानगर : नवरात्र पर श्रद्धालुओं को लेकर आने वाले वाहन चालक मनमानी कर मूसानगर मुगल रोड पर आड़े तिरछे वाहन खड़े कर देते हैं इसके चलते जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जाम के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जाम से निजात की मांग की।

मुगल रोड पर गजनेर तिराहे से सिद्धपीठ माता मुक्तेश्वरी मंदिर गेट के सामने तक श्रद्धालुओं को लेकर दूरदराज गांव से आने वाले ट्रैक्टर व अन्य वाहनों के आड़े तिरछे खड़े करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। वाहनों के खड़ा होने से सकरे हुए मुगल रोड पर चलने वाले वाहनों को गुजरने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने से वाहन धीरे-धीरे गुजरते हैं। रफ्तार धीमी पड़ने से रोजाना जाम जैसे हालात उत्पन्न होते रहते हैं। मूसानगर में साप्ताहिक बाजार रविवार और गुरुवार को लगता है अनलॉक के चलते अब मंडी ग्राहकों से गुलजार रहती है। बाजार के दिन दूरदराज के गांव से खरीदारी करने के लिए मूसानगर आने वाले निजी वाहनों को भी मुगल रोड किनारे खड़ा कर दिया जाता है। हीरालाल, कमलेश कुमार, मंजू लाल, बृजेश कुमार, अनोखे सिंह का कहना है कि मुगल रोड पर ठेला ठेलिया और गांव से आने वाले वाहन आड़े तिरछे खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है पहले गजनेर तिराहे पर मंडी गेट के सामने पुलिस के कुछ जवान खड़े रहते थे डर की वजह से वाहन चालक सड़क के बजाय सुरक्षित स्थानों पर अपने वाहन खड़े करते थे, जिससे आवागमन प्रभावित नहीं होता था अब ऐसा न होने के कारण आवागमन खासकर साप्ताहिक बाजार वाले दिनों में अधिक प्रभावित हो रहा है। मौजूदा समय में माता मुक्तेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को जाम के कारण दिक्कतों के सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी