रेलवे लाइन पर खड़ी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली, रोकी गई गोमती

संवाद सूत्र रूरा दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक स्थित क्रॉसिंग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खराब होने से 37 मिनट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:07 PM (IST)
रेलवे लाइन पर खड़ी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली, रोकी गई गोमती
रेलवे लाइन पर खड़ी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली, रोकी गई गोमती

संवाद सूत्र, रूरा : दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक स्थित क्रॉसिंग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खराब होने से 37 मिनट तक रेल परिचालन ठप रहा। गोमती एक्सप्रेस व दो मालगाड़ी रोकी गई। आरपीएफ ने ट्रैक पर बाधा बने ट्रैक्टर-ट्रॉली को वहां से हटवाया और रेल यातायात सुचारु कराया।

बुधवार सुबह करीब 8:15 बजे एक ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली थाना रोड से आकर रेलवे क्रासिग को पार कर रही थी कि तभी उसका गुल्ला टूट गया। इससे ट्रॉली ट्रैक्टर से अलग हो गई और बीच ट्रैक दोनों खड़े हो गए। यह देख केबिनमैन चंद्रशेखर ने तुरंत स्टेशन अधीक्षक मनीषदास को इसकी सूचना दी। आरपीएफ चौकी प्रभारी गोपाल सिंह सिपाहियों संग पहुंचे। उन्होंने बुलडोजर की मदद से ट्रैक्टर व ट्राली को ट्रैक से हटवाकर क्रॉसिग बंद कराया। इस दौरान स्टेशन पर खड़ी गोमती एक्सप्रेस 37 मिनट तक खड़ी रही। वहीं पश्चिमी आउटर पर दो मालगाड़ियां भी खड़ी रहीं। तीनों को ट्रैक साफ होने पर आगे बढ़ाया गया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि 8:21 से 8:57 तक गोमती एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी रही जबकि मालगाड़ी 20 मिनट तक रुकी रही। चौकी प्रभारी ने बताया कि कोरोवा डेरापुर निवासी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेने के साथ ईंट भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।

chat bot
आपका साथी