रूरा स्टेशन पर स्टैंड पोस्ट 'प्यासे'

संवाद सूत्र रूरा: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं का दावा धरातल पर नहीं है। प्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 01:30 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 01:30 AM (IST)
रूरा स्टेशन पर स्टैंड पोस्ट 'प्यासे'
रूरा स्टेशन पर स्टैंड पोस्ट 'प्यासे'

संवाद सूत्र रूरा: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं का दावा धरातल पर नहीं है। प्लेटफार्म पर यात्रियों को पेयजल तक उपलब्ध नहीं है। ट्रेन रुकने पर यात्री स्टैंडपोस्ट तक दौड़ लगाते हैं लेकिन टोटियां सूखी देख मायूसी होकर लौटने को मजबूर होते हैं।

रूरा रेलवे स्टेशन पर चार प्लेटफार्म हैं। पेयजल उपलब्धता के लिए अप व डाउन के प्लेटफार्म पर कुल 16 स्टैंडपोस्ट हैं और दो हैंडपंप लगे हैं। प्लेटफार्मों की लंबाई लगभग 180 मीटर है। रेलवे प्रशासन का दावा है कि उपयुक्त व्यवस्था से ट्रेन यात्रियों को भरपूर पेयजल मुहैया होता है। अलबत्ता हकीकत इतर है, प्लेटफार्मो पर बने स्टैंड पोस्ट पर पूरे समय जलापूर्ति नहीं होती है। ऐसे में ट्रेन रुकने पर यात्री स्टैंडपोस्ट तक पानी लेने जाते हैं और सूखी टोटी देखकर उन्हें बैरंग लौटना पड़ता है। गर्मी में प्यास बुझाने के लिए दो हैंडपंप नाकाफी साबित हो रहे हैं। प्लेटफार्म पर पेयजल व्यवस्था की खामी का फायदा वेंडर उठाते हैं। लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ता है। आनंद शुक्ला, दिलीप ¨सह, राजेश कुमार ने बताया कि हजारों यात्री ट्रेन से स्टेशन पर आते जाते हैं। इसके बाद भी स्टेशन पर पेयजल का पुख्ता इंतजाम है। 29 अप्रैल को आए डीआरएम अमिताभ कुमार से भी पेयजल समस्या बताई गई थी लेकिन हालात जस के तस हैं। प्रभारी स्टेशन अधीक्षक अरुणेश कुमार ने बताया कि पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से प्लेटफार्म पर अनवरत जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। जल्द पाइप लाइन दुरुस्त कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी