फाल्ट सही करने गया लाइनमैन करंट से झुलसा

संवाद सहयोगी सिकंदरा सबस्टेशन जैनपुर से जुड़े सट्टी थाने के अफसरिया गांव में रविवार दे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 08:34 PM (IST)
फाल्ट सही करने गया लाइनमैन करंट से झुलसा
फाल्ट सही करने गया लाइनमैन करंट से झुलसा

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : सबस्टेशन जैनपुर से जुड़े सट्टी थाने के अफसरिया गांव में रविवार देरशाम को फाल्ट जोड़ने गया लाइनमैन आपूर्ति आ जाने से करंट लगने से झुलस गया। एसएसओ पर शटडाउन के बाद भी बिजली आपूर्ति चालू करने का आरोप है।

सिकंदरा थाने के ग्राम दयानतपुर निवासी सुमित कुमार जैनपुर सबस्टेशन पर लाइनमैन के रूप में काम करते हैं। रविवार देर शाम को वह अफसरिया गांव के किनारे ट्रांसफार्मर के पास 11 हजार वोल्टेज लाइन पर सब स्टेशन से शटडाउन लेकर फाल्ट जोड़ने गए थे। जब वह खंबे पर चढ़कर फाल्ट को जोड़ रहे थे उसी दौरान अचानक बिजली आ गई। इससे उन्हें तेज करंट लगा और वह नीचे जमीन पर आ गिरे। ग्रामीणों ने तुरंत राजपुर पीएचसी में भर्ती कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि एसएसओ ने जानबूझकर आपूर्ति शुरू कर दी। जेई प्रवीण मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच कराई जाएगी व दोषी मिलने पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी