किसान पंचायत में छाया रहा पट्टों के लिए वसूली का मुद्दा

संवाद सहयोगी डेरापुर शनिवार को भारतीय किसान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 06:08 AM (IST)
किसान पंचायत में छाया रहा पट्टों के लिए वसूली का मुद्दा
किसान पंचायत में छाया रहा पट्टों के लिए वसूली का मुद्दा

संवाद सहयोगी, डेरापुर: शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसील के बाहर मासिक पंचायत की। यहां अपात्रों को पट्टा आवंटन के लिए धन उगाही का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की गई।

भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील गेट के सामने मासिक पंचायत की। तहसील उपाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने भड़ावल व बिरिया के ग्राम प्रधानों पर लेखपाल की मिलीभगत से अपात्रों से धन लेकर आवासीय व कृषि पट्टे देने की प्रक्रिया करने का आरोप लगाया और नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए अन्यथा धरना व आंदोलन को विवश होना पड़ेगा। कहा कि शीतलहर में गरीब मजदूर पात्र लोगों को कंबल नहीं मिल सके। मांग रखी कि जरूरतमंदों को कंबल न मिलने के दोषियों पर कार्रवाई हो। कार्यकर्ताओं ने विद्युत बिलों में आई खामी को जल्द दुरस्त कराने को कहा। गोवंश आश्रय स्थल में आवारा मवेशियों को बंद न किए जाने का आरोप लगाया। कहा कि इसकी वजह से मवेशी किसानों की मेहनत व लागत लगाकर बोई फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। रात में किसानों को फसलों की सुरक्षा खतरा उठाकर करनी पड़ रही है। कहा कि आवारा मवेशियों को पकड़ कर गोवंश आश्रय स्थलों में बंद किया जाए। यहां ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश कमाल, रूपराम, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामबाबू कमल, लालाराम, धनीराम, नरेश, राम शंकर, मुन्नी देवी, शांति, रामबेटी, गुड्डी, निर्मला देवी, कमलेश चंद्र, संतोष, रघुवीर, सियाराम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी