अभिलेख अधूरे देख डीएम हुए नाराज

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: तहसील के निरीक्षण में डीएम को नजारत व भूलेख कार्यालय में अभिलेख अधू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Dec 2018 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 26 Dec 2018 08:00 PM (IST)
अभिलेख अधूरे देख डीएम हुए नाराज
अभिलेख अधूरे देख डीएम हुए नाराज

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: तहसील के निरीक्षण में डीएम को नजारत व भूलेख कार्यालय में अभिलेख अधूरे मिले। अभिलेखों का रख रखाव खराब मिलने पर उन्होंने नायब नाजिर व आरके को फटकार लगाई। अभिलेखागार में कबाड़ रखे होने पर उन्होंने आरके को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया है।

भोगनीपुर तहसील के निरीक्षण में डीएम राकेश कुमार ¨सह ने नजारत में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की सेवा पुस्तिकाएं देखीं। कई वर्षों से प्रविष्टि दर्ज नहीं मिलने पर उन्होंने प्रभारी नाजिर अर¨वद कुमार से नाराजगी जताई। भूलेख कार्यालय के निरीक्षण में लेखपालों की सेवा पुस्तिकाएं व जीपीएफ पास बुकें अधूरी मिलीं। इस पर डीएम ने आरके व तहसीलदार को आड़े हाथों लेते हुए सेवा पुस्तिकाएं व अन्य अभिलेख एक सप्ताह में दुरुस्त करने को कहा। भूलेख कार्यालय में नायब तहसीलदार न्यायालय के वादों की पत्रावलियों में कई-कई तिथियों में कोई कार्रवाई न होने तथा सामान्य तारीखें देने पर डीएम ने एआरके रचना यादव से पूछताछ की तो वह स्पष्ट उत्तर नहीं दे सकीं। इस पर नाराज डीएम ने वादों के निस्तारण में विलंब करने के बावत नायब तहसीलदार संजय कुमार ¨सह से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश एसडीएम को दिया। अभिलेखागार में तमाम निष्प्रयोज्य सामग्री व कबाड़ देखकर डीएम दंग रह गए। अभिलेखागार में दैवीय आपदा से संबंधित कई प्रार्थना पत्र रखे देख डीएम का पारा गर्म हो गया। आरके कृष्ण मुरारी मिश्र को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। यहां फायर ए¨स्टग्यूशर एक्सपायरी डेट का मिला। तहसील कार्यालय में प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समयबद्ध न होने तथा निस्तारण का ब्योरा रजिस्टरों में अंकित न होने पर अहलमद राजकुमार यादव को कार्य में सुधार की ताकीद की। यहां एसडीएम राजीव राज, तहसीलदार लाल¨सह यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी