तेज रफ्तार ट्रक ने किसान को कुचला

संवाद सहयोगी सिकंदरा राजपुर के पिटाकपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने एक किसान की जा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 06:02 AM (IST)
तेज रफ्तार ट्रक ने किसान को कुचला
तेज रफ्तार ट्रक ने किसान को कुचला

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : राजपुर के पिटाकपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने एक किसान की जान ले ली। अनियंत्रित ट्रक ने पहले तो किसान को कुचल दिया। इसके बाद आगे ट्रांसफार्मर लगे पोल व घर के सामने खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मारकर पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया। ट्रक चालक व क्लीनर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिटाकपुर निवासी किसान 30 वर्षीय किसान सुखबीर सिंह शुक्रवार सुबह अपने मकई के फसल की रखवाली कर लौट रहे थे। गांव के संपर्क मार्ग के पास पहुंचे थे कि पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और वहीं मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक सामने ट्रांसफार्मर लगे विद्युत पोल को टक्कर मारते हुए कन्हैया के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से टकराकर पलट गया। तेज आवाज होने पर आसपास के लोग जुट गए और सुखबीर के घर वालों को सूचना दी। पुलिस पहुंची और घायल ट्रक चालक जालौन के सिरसाकलार निवासी सोनू व क्लीनर सुरजीत को सिकंदरा सीएचसी में भर्ती कराया। ट्रक चालक ने बताया कि वह मूंगफली लादकर दिल्ली जा रहा था अचानक से उसका नियंत्रण स्टेयरिग से खो गया। दिवंगत की पत्नी शकुंतला देवी, मां ढकेली देवी व अन्य स्वजन का रोकर बुरा हाल हो गया। चौकी इंचार्ज महेंद्र पटेल ने बताया कि तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

बिजली हुई गुल : ट्रांसफार्मर गिरने से पिटाकपुर गांव की बिजली गुल हो गई। लोग गर्मी व पेयजल संकट से परेशान हो गए। बिजली कर्मी मरम्मत में जुट गए, लेकिन दिनभर बिजली आने की संभावना से इन्कार किया।

chat bot
आपका साथी