बुखार से बच्ची की गई जान, अस्पतालों में रही मरीजों की भीड़

संवाद सहयोगी डेरापुर डेरापुर कस्बे के गांधीनगर में बुखार से एक बच्ची की जान चली गई। व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:31 PM (IST)
बुखार से बच्ची की गई जान, अस्पतालों में रही मरीजों की भीड़
बुखार से बच्ची की गई जान, अस्पतालों में रही मरीजों की भीड़

संवाद सहयोगी, डेरापुर : डेरापुर कस्बे के गांधीनगर में बुखार से एक बच्ची की जान चली गई। वह चार दिनों से बीमार थी और कानपुर के एलएलआर अस्पताल (हैलट) में भर्ती थी। वहीं जिला अस्पताल व सीएचसी में मरीजों की भीड़ शनिवार को भी जुटी और ज्यादातर को बुखार की शिकायत थी।

गांधीनगर निवासी लालू शाह की सात वर्षीय पुत्री महक को बीते चार दिनों से तेज बुखार आ रहा था। स्वजन डेरापुर सीएससी अस्पताल उपचार के लिए ले गए जहां पर हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां से स्वजन कानपुर लेकर चले गए। शनिवार को उसने वहां पर दम तोड़ दिया। इधर जिला अस्पताल में ओपीडी में करीब पांच सौ से अधिक मरीज जुटे। पर्चा बनवाने से लेकर दवा लेने तक में कतार में लोग लगे रहे। मरीजों को बुखार व सर्दी की शिकायत अधिक थी। मरीजों को गुनगुना पानी पीने, बासी भोजन खाने से परहेज करने व मच्छरों से बचाव के लिए पूरे तन को ढकने वाले कपड़े पहनने के साथ मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की बात कही। वहीं सीएचसी में भी मरीजों की भीड़ जुटी और डाक्टरों ने दवा के साथ ही उचित सलाह दी।

chat bot
आपका साथी