खाद्य सुरक्षा टीम ने छापा मारकर खोया के भरे दो नमूने

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : मिलावटी खोया तैयार होने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अफसरो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 May 2018 07:48 PM (IST) Updated:Fri, 04 May 2018 07:48 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा टीम ने छापा मारकर खोया के भरे दो नमूने
खाद्य सुरक्षा टीम ने छापा मारकर खोया के भरे दो नमूने

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : मिलावटी खोया तैयार होने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अफसरों की टीम ने शुक्रवार को रसूलाबाद के बादशाहपुर गांव में छापा मारकर दो भट्ठियों से खोए के दो नमूने संकलित किए। जबकि एक भट्ठी संचालक खाद्य टीम को देख वहां से भाग निकला। इस पर उसको नोटिस देकर जवाब तलब करने के साथ ही संकलित नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया है।

रसूलाबाद के बादशाहपुर गांव में मिलावटी खोया तैयार किए जाने की शिकायत पर डीएम ने खाद्य सुरक्षा अफसरों को कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएम त्रिपाठी की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन, सुमांशू सचान, सुनील कुमार की टीम ने शुक्रवार को बादशाहपुर गांव में छापा मारा। यहां के खोया भट्ठी संचालक रवी व चंद्रपाल के यहां से टीम ने खोया का एक एक नमूना संकलित किया। जबकि खाद्य टीम को देखकर यहां का एक भट्ठी संचालक रज्जन मौके से भाग निकला। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा आरके गुप्ता ने बताया कि यहां से संकलित किए गए खेये के दोनों नमूने परीक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं। मौके से भागे भट्ठी संचालक रज्जन को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। उसका जवाब आने व नमूनों की परीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी