ट्रांसफार्मर खराब होने से तीन दिनों से आपूर्ति बाधित

संवाद सूत्र सरवनखेड़ा बिजली उपकेंद्र सरवनखेड़ा से जुड़े पियासी फीडर में तीन दिन पूर्व सरव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 06:20 PM (IST)
ट्रांसफार्मर खराब होने से तीन दिनों से आपूर्ति बाधित
ट्रांसफार्मर खराब होने से तीन दिनों से आपूर्ति बाधित

संवाद सूत्र, सरवनखेड़ा : बिजली उपकेंद्र सरवनखेड़ा से जुड़े पियासी फीडर में तीन दिन पूर्व सरवनखेड़ा बिजली सब स्टेशन से निकली भरतपुर पियासी केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इसके कारण लोगों को बिजली समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने समस्या को लेकर विभागीय कर्मियों को बताना चाहा, लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण किसी भी जिम्मेदार ने फोन नहीं उठाया।

पियासी फीडर से गांव को आपूर्ति करने वाला ट्रांसफार्मर गुरुवार को खराब हो गया था। इससे गांव के दर्जनों घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इससे लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही घरों में रखे बिजली के उपकरण भी शोपीस बने हैं। ग्रामीण पप्पू सिंह, रामगोपाल, शिव सिंह, सर्वेश, गयादीन सहित अन्य लोगों ने बताया कि गुरुवार को ट्रांसफार्मर खराब हुआ था, जिसके बाद कई बार विभागीय कर्मियों को फोन किया, लेकिन फोन उठाया ही नहीं गया। इससे समस्या से जूझना पड़ रहा है। अवर अभियंता अंबिका प्रसाद पांडेय ने बताया कि जानकारी नहीं है। लाइनमैन को भेजकर मामले का संज्ञान लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी