गांवों में समय-समय पर होते रहें सत्यापन : नीना शर्मा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : गांव में जो भी कार्य हों उसका समय-समय पर सत्यापन जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 07:51 PM (IST)
गांवों में समय-समय पर होते रहें सत्यापन : नीना शर्मा
गांवों में समय-समय पर होते रहें सत्यापन : नीना शर्मा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : गांव में जो भी कार्य हों उसका समय-समय पर सत्यापन जरूरी है। साथ ही इस दौरान गांव के लोगों की समस्या पर भी गौर करें और पारदर्शिता पूर्वक उसका निस्तारण करें। प्रदेश की सचिव, नियोजन विभाग/जनपद नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने राजपुर विकास खंड के ग्राम डौड़ियापुर के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगायी।

नोडल अधिकारी ने कहा कि ग्रामवासियों को शासन की योजनाओं की लाभपरक योजनाओं से लाभा¨वत किया जाये। जनपद में कई बार भ्रमण कार्यक्रम व चौपाल आयोजित हुए। जिसमें से आज इस गांव में कम शिकायतें मिली हैं। इस पर उन्होंने खुशी जाहिर की। कहा कि गांव में लेखपाल, एसडीएम, तहसीलदार को समय-समय पर आते रहना चाहिए। होने रहे विकासकार्यों का भौतिक सत्यापन करना चाहिए। सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है। खुले में शौच न जायें, जिन घरों में शौचालय नहीं हैं वहां शौचालय बनवायें ताकि जनपद ओडीएफ हो सके। उन्होंने कहा कि गांव में सफाई कर्मचारी का तो काम स्वच्छ रखना है। ग्रामवासी को अपने घरों के आस पास सफाई कर स्वच्छ रखना है तथा ग्रामवासी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। नोडल अधिकारी नीना शर्मा को प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामों में खुली बैठक कराने के निर्देश होने चाहिए। जिस पर उन्होंने कहा कि खुली बैठक दो अक्टूबर, 26 जनवरी व 15 अगस्त को कराने के निर्देश हैं लेकिन खुली बैठक चाहे जिस दिन करा ली जाये। विद्यालयों में मिड-डे-मील प्रतिदिन बनता है, अत: बीएसए प्रतिदिन पढ़ने वाले बच्चों को मिड मील खिलाना सुनिश्चित करें। बच्चों के अभिभावकों से कहें कि वे बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें तथा अध्यापक व अध्यापिका पढ़ाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। गांव वालों से एक-एक कर गांव में कराए गए विकास कार्यों को पूछा और कहा कि गांव में समस्याएं क्या हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि तालाब सहित अन्य खाली पड़ी जगहों पर वृक्षारोपण करवाएं एवं लगाए वृक्षों को पानी आदि देकर देखभाल करें। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार ¨सह ने भी प्रदेश व केन्द्र सरकारी की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सीडीओ महेन्द कुमार राय आदि जनपदस्तरीय अधिकारी व ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी