बिजली लाइन को जल्द हटाकर शुरू करें तेजी से काम

संवाद सूत्र रूरा एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा ने सेतु निग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:06 AM (IST)
बिजली लाइन को जल्द हटाकर शुरू करें तेजी से काम
बिजली लाइन को जल्द हटाकर शुरू करें तेजी से काम

संवाद सूत्र, रूरा : एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा ने सेतु निगम के अधिकारियों संग आरओबी निर्माण की प्रगति देखी। उन्होंने निर्माण में बाधक बन रही बिजली लाइन को जल्द हटाने व पेड़ों की कटाई के निर्देश दिए। इस दौरान व्यापारियों ने अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराते हुए निर्माणदायी संस्था पर मनमानी करने का आरोप लगाया।

एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा ने सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक केएन ओझा के संग बस स्टॉप चौराहे से प्राइमरी विद्यालय परिसर तक पैदल भ्रमण कर पिलर निर्माण की प्रगति देखी। बस स्टॉप चौराहे से 160 मीटर चिह्नित जगह में आड़े आ रहे आधा दर्जन पेड़ को तत्काल कटवाने व विद्यालय परिसर के पास बिजली लाइन को हटाकर दूसरी जगह करने की बात उन्होंने कही। लाइन के दायरे में आ रहे पिलर निर्माण कार्य को ठप देख परियोजना प्रबंधक से सवाल जवाब कर हरहाल में तय समय पर पुल का निर्माण पूरा कराने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान व्यापार मंडल के मोनू गुप्ता, नीरज शुक्ला ने क्रॉसिग रोड पर निर्माणाधीन पिलर कार्य व सड़क से उड़ती धूल सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यदायी संस्था द्वारा पानी का छिड़काव न कराकर मनमानी करने के आरोप लगाकर नाराजगी जताई। अधिकारियों ने उन्हें समस्या दूर करने का भरोसा दिया। एसडीएम अकबरपुर आनंद सिंह, तहसीलदार संजय कुमार, सेतु निगम के सहायक अभियंता होतीलाल, लेखपाल अंशुमान सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी