फैल चुकी बीमारी, अब हो रही फा¨गग

संवाद सूत्र शिवली: एक माह से बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव और गंदगी की भरमार से परे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 07:14 PM (IST)
फैल चुकी बीमारी, अब हो रही फा¨गग
फैल चुकी बीमारी, अब हो रही फा¨गग

संवाद सूत्र शिवली: एक माह से बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव और गंदगी की भरमार से परेशान लोग बीमारी की चपेट में आ रहे थे। मच्छरों की बाढ़ के कारण लोग संक्रामक बीमारी से भी परेशान हो रहे थे। इधर नगर पंचायत की ओर से लगातार अनदेखी से मुसीबत बढ़ती गई। अब नगर पंचायत को इसकी सुधि आई तो नगर में फा¨गग मशीन दौड़ने लगी है।

पिछले सप्ताह हुई झमाझम बारिश के कारण हुए जल भराव के बाद मच्छर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से नगर पंचायत शिवली की सड़कों पर गुरुवार को फांगिग मशीन दौड़ाई गई। शनिवार को शिवली क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से एक बार फिर से चारों ओर जल भराव की स्थित उत्पन्न हो गई थी। पानी निकल जाने के बाद अब मच्छर जनित बीमारियों के फैलने की आशंका और बढ़ चुकी है। लोगों की शिकायत के बाद बीमारियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए नगर पंचायत शिवली के चेयरमैन अवधेश शुक्ला के निर्देश पर फां¨गग कराई जा रही है। यही काम यदि पहले हो गया होता तो लोग बीमारी की चपेट में ही नहीं आते।

chat bot
आपका साथी