शिववती टीम का शील्ड पर कब्जा

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: आरएसजीयू इंटर कालेज पुखरायां के मैदान में चल रही बीटीसी/डीएलएड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 07:44 PM (IST)
शिववती टीम का शील्ड पर कब्जा
शिववती टीम का शील्ड पर कब्जा

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: आरएसजीयू इंटर कालेज पुखरायां के मैदान में चल रही बीटीसी/डीएलएड प्रशिक्षकों की तीन दिवसीय जनपदस्तरीय प्रतियोगिता में शनिवार को क्रिकेट मैच का फाइनल खेला गया। मैच में शिववती शिवनंद शुक्ला महाविद्यालय की टीम ने छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय की टीम को 18 रनों से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया।

क्रिकेट के फाइनल मैच में शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय सिकंदरा के कैप्टन ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। शिववती शिवनंदन महाविद्यालय की टीम ने निर्धारित 6 ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए। टीम के खिलाड़ी सत्यम तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 रन बनाये और नाटआउट रहा। जवाब में छत्रपति शिवाजी की टीम निर्धारित 6 ओवरों में पांच विकेट खोकर 46 रन ही बना सकी। शिववती की टीम ने 18 रनों से मैच जीत लिया। सत्यम तिवारी को मैन आफ दी मैच घोषित किया गया। अंपायर की भूमिका कपिल कटियार व नवनीत सचान ने निभाई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राहुलदेव अग्निहोत्री ने विजेता टीम के कैप्टन देवेंद्र ¨सह को शील्ड प्रदान की। इस दौरान डायट की प्रभारी प्राचार्य व बीएसए संगीता ¨सह, डा. एमपी गुप्ता, विवेक सचान, शशिकांत सचान, नरेंद्र गोस्वामी, रामशंकर यादव, मधुसूदन ¨सह, जीतेंद्र यादव, नवीन दीक्षित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी