दौड़ में राजेश व लंबी कूद में सावित्री ने लहराया परचम

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: आरएसजीयू परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां में चल रही वार्षिक खेलकूद प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 07:19 PM (IST)
दौड़ में राजेश व लंबी कूद में सावित्री ने लहराया परचम
दौड़ में राजेश व लंबी कूद में सावित्री ने लहराया परचम

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: आरएसजीयू परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को चौथे दिन तीन हजार मीटर दौड़ में राजेश ने तथा ऊंची कूद में अभय ने बाजी मारी। बालिका वर्ग की चार सौ मीटर दौड़ में प्रीती यादव ने तथा लंबी कूद में सावित्री देवी अव्वल रहीं।

आरएसजीयू परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालकों की तीन हजार मीटर दौड़ में राजेश प्रथम, विकास द्वितीय व प्रद्युम्न तृतीय स्थान पर रहा। ऊंची कूद प्रतियागिता में अभय कुमार ने 1.74 मीटर ऊंचाई तक पहुंचकर पहला स्थान प्राप्त किया। शिवम यादव दूसरे व विपिन यादव तीसरे स्थान पर रहे। बैड¨मटन प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कुलदीप यादव ने विपिन को 21-19 व 21-17 के अंकों में लगातार दो मैच हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग की चार सौ मीटर दौड़ में प्रीती यादव प्रथम, निधि कश्यप द्वितीय व शलिनी तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद प्रतियोगिता में सावित्री देवी को पहला, आरती देवी को दूसरा व प्रीती यादव को तीसरा स्थान मिला। खो-खो प्रतियोगिता में संजू यादव को कैप्टन चुना गया, आरती देवी, शिवानी, रिद्धी पांडेय, जया प्रजापति, नीलम, श्रद्धा शुक्ला, सावित्री देवी और मुस्कान खो-खो टीम की सदस्य चुनी गईं। क्रीड़ा प्रशिक्षक संजय कुमार ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस दौरान प्राचार्य डा. मुकेश द्विवेदी, क्रीड़ा प्रभारी डा. हेमेंद्र ¨सह, डा. सरिता गुप्ता, डा. रंजन तिवारी, डा. केके ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी