पंचायत चुनाव को लेकर चौकीदारों को सौंपी जिम्मेदारी

संवाद सूत्र रूरा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशिक्षु सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने चौकीद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:02 PM (IST)
पंचायत चुनाव को लेकर चौकीदारों को सौंपी जिम्मेदारी
पंचायत चुनाव को लेकर चौकीदारों को सौंपी जिम्मेदारी

संवाद सूत्र, रूरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशिक्षु सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने चौकीदारों संग बैठक कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी। अवैध शराब बिक्री करने वाले व गांव में संदिग्ध अवस्था में डेरा जमाए बाहरी लोगों की सूचना तत्काल देने के निर्देश दिए गए।

रविवार को थाना प्रभारी प्रशिक्षु सीओ श्यामजीत सिंह व प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए आधा सैकड़ा चौकीदारों को दिशा-निर्देश दिया। प्रशिक्षु सीओ ने कहा कि पंचायत चुनाव का माहौल शुरू हो गया है। ऐसे में लोग एक दूसरों को डरा धमका कर अपना प्रभाव दिखा सकते हैं ऐसे लोगों पर निगाह रखें और तत्काल थाने में सूचना दें। इसके अलावा लोगों को सूचित करें कि हर हाल में थाने में ही शस्त्र जमा कराएं और गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न होने व झगड़े की जानकारी फरियादियों के आने से पहले आप लोगों द्वारा थाने में दी जाए, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। प्रभारी निरीक्षक ने अवैध शराब की सूचना व ऐसे विवाद जिनको पुलिस की मदद से सुलझाया जा सके, इसकी सूचना तुरंत देने को कहा। इसके अलावा चौकीदारों की व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी लेकर निस्तारित करने का वादा किया। बैठक में हेडमुहर्रिर होतीलाल के अलावा कमलेश, लक्ष्मी, रामऔतार, राजाराम, विमलेश, महावीर, संतोष, विजय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी