तिहरे हत्याकांड के आरोपित पर रासुका की संस्तुति

जागरण संवाददाता कानपुर देहात अकबरपुर कस्बे की सभासद की शिक्षिका पत्नी सहित दो बच्चों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:19 PM (IST)
तिहरे हत्याकांड के आरोपित पर रासुका की संस्तुति
तिहरे हत्याकांड के आरोपित पर रासुका की संस्तुति

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर कस्बे की सभासद की शिक्षिका पत्नी सहित दो बच्चों की पेट्रोल डालकर हत्या करने के आरोपित के खिलाफ रासुका की कार्रवाई को लेकर डीएम ने संस्तुति की है। उन्होंने इस घटना को अन्य घटनाओं से अलग मानते हुए विशेष कृत्य माना है।

अकबरपुर निवासी सभासद जितेंद्र यादव के मकान में कोतवाली में तैनात महिला सिपाही प्यारेपुर सराय इनायतपुर प्रयागराज निवासी पति अवनीश प्रजापति के साथ किराए पर रहती थीं। सिपाही पत्नी के कोतवाली में ड्यूटी के दौरान 28 फरवरी की रात अवनीश ने घर में सभासद की पत्नी अर्चना, चार वर्षीय बेटी अक्षिता व डेढ़ वर्षीय पुत्र हनु को पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। चीखने चिल्लाने के बाद पड़ोसी बचाने पहुंचे। आग बुझाने के साथ घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। घर में गंदगी फैलाने से रोकने पर घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपित को कड़ी सजा भुगतने के लिए एसपी ने रासुका की कार्रवाई प्रस्तावित कर पत्रावली डीएम के पास भेजी। उन्होंने तिहरे हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए रासुका के लिए संस्तुति कर रिपोर्ट शासन को भेजी है। आरोपित इस समय जेल में है।

chat bot
आपका साथी