रामबहादुर के परिवार को मिला प्रशासन का साथ, बेटियों का कराएंगे विवाह

संवाद सहयोगी रसूलाबाद बेटियों की शादी के खर्च का इंतजाम न होने पर जान देने वाले किसान र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 08:47 PM (IST)
रामबहादुर के परिवार को मिला प्रशासन का साथ, बेटियों का कराएंगे विवाह
रामबहादुर के परिवार को मिला प्रशासन का साथ, बेटियों का कराएंगे विवाह

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : बेटियों की शादी के खर्च का इंतजाम न होने पर जान देने वाले किसान रामबहादुर के परिवार की सुध डीएम ने ली है। उन्होंने एसडीएम को भेजकर जहां 30 हजार रुपये की मदद दी। वहीं शादी के लिए भी आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही डीएम ने शादी में खुद आने का आश्वासन दिया।

29 मई की रात हरलाल नवादा गांव में किसान रामबहादुर ने पेड़ पर फंदा डालकर जान दे दी थी। उन्होंने बेटी कंचन व रूबी का विवाह तय किया था, लेकिन एक बीघा खेती के भरोसे शादी नहीं हो पा रही थी। रुपये का इंतजाम न हो पाने पर तनाव में जान दी थी। सोमवार को डीएम जेपी सिंह ने इसका संज्ञान लिया और एसडीएम अंजू वर्मा पीड़ित परिवार के घर जाने को कहा। एसडीएम पहुंची और दुखी परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने 30 हजार रुपये की मदद दी। विवाह के लिए मिलने वाली 20 -20 हजार की अनुदान राशि की व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने व्यक्तिगत सहयोग करने की बात कही है। दुखी परिवार ते कहा कि यदि कोई आवश्यक समस्या न हुई तो वह भी 30 जून को इन बेटियों के विवाह समारोह में आएंगे। एसडीएम ने कहा कि हम सभी व समाज के लोग भी बेटियों की मदद करेंगे। प्रशासन पूरी तरह से परिवार के साथ है और समस्या नहीं होने दी जाएगी। प्रशासन की ओर से हर समय हर संभव मदद का उन्होंने आश्वासन दिया साथ ही समाज के लोगों से भी ऐसे कार्यो में आगे आने की अपील की।

chat bot
आपका साथी