24-25 बंद रहेगी क्रॉसिग, रूट समझ लें फिर निकलें

रूरा कस्बा की व्यस्त रेलवे क्रॉसिग ट्रैक पर होना है मरम्मतीकरण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 12:32 AM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 06:24 AM (IST)
24-25 बंद रहेगी क्रॉसिग, रूट समझ लें फिर निकलें
24-25 बंद रहेगी क्रॉसिग, रूट समझ लें फिर निकलें

संवाद सूत्र, रूरा: कस्बा की सबसे व्यस्ततम रेलवे क्रॉसिग ट्रैक पर मरम्मत कार्य कराये जाने को लेकर दो दिन पश्चिमी क्रॉसिग बंद रहेगी। क्रॉसिग बंद होने से सड़क मार्ग से माती मुख्यालय व शिवली, झींझक, रसूलाबाद जाने वाले लोगों के अलावा स्कूली बच्चों के वाहनों को आने जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ेगी। सुविधा के लिए रेलवे ने रूट का बदलाव किया है जिससे दिक्कत न हो।

कस्बा रूरा की पश्चिमी केबिन के डाउन रेलवे ट्रैक का मरम्मतीकरण कार्य 24 व 25 सितंबर को प्रस्तावित है। जिसके चलते रेल कर्मी सुबह आठ से रात आठ बजे तक मरम्मतीकरण करेंगे। जिससे सड़क मार्ग का यातायात पूरी तरह से ठप रहेगा। ऐसे में माती मुख्यालय के अलावा शिवली, झींझक, रसूलाबाद, गहलो, काशीपुर सहित अन्य क्षेत्रों को जाने वाले लोगों को भारी असुविधा उठानी पड़ेगी। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों और उनके अविभावकों के अलावा कस्बा के व्यापारियों को उठानी पड़ेगी। चूंकि ऐसी स्थिति में उनके वाहन न चल पाएंगे। जिससे उन्हें पैदल ही क्रॉसिग पार करनी पड़ेगी। रहेगी वैकल्पिक व्यवस्था

पीडब्ल्यूआइ रूरा राम तीरत ने बताया कि क्रॉसिग में डाउन ट्रैक की मरम्मत का कार्य दो दिन में पूरा हो पायेगा। इसके लिए सुबह आठ से रात आठ बजे तक क्रॉसिग पूरी तरह बंद रहेगी। लोगों के वाहन निकले इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बैजूपुरवा व पतरा हाल्ट के पहले स्थित क्रॉसिग वाहनों के लिए चालू रहेगी। इंसेट) बदला रहेगा रूट

अकबरपुर रोड से शिवली, रसूलाबाद जाने वाले भारी वाहन तिगाई गांव से घूमकर मड़ौली क्रॉसिग से बलेथा होते हुए गहलो से निकलकर शिवली व रसूलाबाद पहुंच सकते हैं। जबकि उधर से आने वाहन इसी रूट से अकबरपुर व माती मुख्यालय निकल सकते हैं। जबकि झींझक से आने वाले वाहन सिठमरा से अंबियापुर अंडर पास से निकलकर चिलौली होते हुए रूरा आ सकते हैं। पीडब्ल्यूआइ राम तीरत ने बताया कि 91 सी व 92 सी बैजूपुरवा व पतरा हाल्ट के पहले है इनसे निकलने के लिए रेल विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। एसओ सैयद मोहम्मद अब्बास ने बताया कि क्रॉसिग बंद रहने पर जाम न लगे इसके लिए क्रॉसिग के दोनों ओर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी