असालतगंज वन में गड्ढे तैयार, पौधरोपण जल्द

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : रसूलाबाद के असालतगंज वन में हिरण प्रजाति व दुर्लभ काले हिर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 07:43 PM (IST)
असालतगंज वन में गड्ढे तैयार, पौधरोपण जल्द
असालतगंज वन में गड्ढे तैयार, पौधरोपण जल्द

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : रसूलाबाद के असालतगंज वन में हिरण प्रजाति व दुर्लभ काले हिरण का कुनबा बढ़ाने के लिए हरियाली वृद्धि का अभियान शुरू हो गया है। दस हेक्टेयर भूमि पर गड्ढे लगभग तैयार हो गए हैं। वन विभाग की ओर से जल्द ही इनमें 20 हजार पौधे लगाए जाएंगे।

विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके बारहसिंगा प्रजाति के काले हिरण व चिंकारा के मुताबिक माहौल अनुकूल बनाने के लिए वन विभाग 173 हेक्टेयर क्षेत्रफल के जंगल को पूरी तरह हरा भरा करेगा। दस हेक्टेयर में किए गए गढ्डों में प्रोसोपिस (विलायती बबूल) के 20 हजार पौधे लगाए जाएंगे। मौजूदा स्थिति में 80 हेक्टेयर क्षेत्रफल वन में तब्दील है। वहीं 93 हेक्टेयर भूमि रिक्त और ऊसर पड़ी है। इस भूमि के 40 हेक्टेयर में हरियाली बढ़ाने की योजना है।

बाकी जमीन पर क्यारी बनाकर बीज बोए जाएंगे

असालतगंज जंगल में रिक्त भूमि को हरा भरा करने के लिए प्रथम चरण में दस हेक्टेयर भूमि पर 20 हजार गड्ढ़े लगभग तैयार है। जल्द इन गड्ढ़ों में पौधे लगाए जाएंगे। अन्य रिक्त भूमि पर सु बबूल (कांटे रहित) उगाने के लिए क्यारियां बनाकर बीज बोए जाएंगे।

- डॉ. ललित कुमार गिरि, डीएफओ कानपुर देहात

chat bot
आपका साथी