गांव में आने वाले प्रवासियों पर नजर रखें निगरानी समिति : डीएम

जागरण संवाददाता कानपुर देहात गांव में अपने वाले प्रवासी श्रमिकों की जानकारी व नजर निगरान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:32 PM (IST)
गांव में आने वाले प्रवासियों पर नजर रखें निगरानी समिति : डीएम
गांव में आने वाले प्रवासियों पर नजर रखें निगरानी समिति : डीएम

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : गांव में अपने वाले प्रवासी श्रमिकों की जानकारी व नजर निगरानी समिति रखे। अगर कोई बीमार है या कोरोना के लक्षण हैं तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर उसकी जांच कराएं। यह बातें डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट में कोविड 19 समीक्षा बैठक में कहीं।

उन्होंने कहा कि सैनिटाइजेशन की स्थिति, होम आइसोलेशन कितने मरीज पॉजिटिव है उनकी क्या व्यवस्थाएं हैं समेत हॉटस्पॉट की क्या स्थिति है इस पर वह रोज समीक्षा करेंगे। कंटेनमेंट जोन के मामले में शिथिलता चल रही है, जिससे जिले की वास्तविक स्थिति का आंकड़ा नहीं लग पा रहा है वही जो डॉक्टर अनुपस्थित है या लापरवाह है उनका वेतन रोका जाए। अगर फिर भी लापरवाही करे उन पर निलंबन की भी कार्रवाई करें। अस्पतालों में डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर चिता भी प्रकट की और सीएमओ को फिर कठोर निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर हॉटस्पॉट बनाया गया है उसकी समय-समय पर निगरानी भी रखी जाए व होम आइसोलेट व्यक्तियों की स्वास्थ्य की स्थिति का भी परीक्षण हो। इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत में सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा स्वयंसेवी संगठनों आदि की देखरेख में बनाई गई निगरानी समिति से गांव में आने वाले व्यक्तियों आदि का ब्यौरा लिया जाए और कितने व्यक्ति बीमार हैं इस पर भी जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें तत्काल प्रभाव से उपचार सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए काम करें। इस दौरान एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम फाइनेंस साहब लाल, सीएमओ डॉ. राजेश कटियार, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजय कुमार तिवारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी