खनन अधिकारी ने ओवरलोड ट्रक व डंपरों को पकड़ा

संवाद सूत्र शिवली जिले के खनन अधिकारी ने एसडीएम व शिवली पुलिस के साथ गुरुवार को मैथा-रनि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:51 PM (IST)
खनन अधिकारी ने ओवरलोड ट्रक व डंपरों को पकड़ा
खनन अधिकारी ने ओवरलोड ट्रक व डंपरों को पकड़ा

संवाद सूत्र, शिवली : जिले के खनन अधिकारी ने एसडीएम व शिवली पुलिस के साथ गुरुवार को मैथा-रनियां मार्ग पर छापा मारकर मौरंग लेकर जा रहे ओवरलोड दो ट्रक व तीन डंपरों को पकड़ लिया। यह सभी टोल टैक्स बचाने के लिए इस रास्ते से होकर गुजरते थे।

खनन अधिकारी अजय कुमार यादव को जानकारी मिली थी कि कालपी से मौरंग लेकर ओवरलोड कई ट्रक व डंपर प्रतिदिन टोल टैक्स बचाने के लिए अकबरपुर से रोशनमऊ, मैथा स्टेशन, मैथा बाजार से बैरी, शिवली होते हुए शिवराजपुर, चौबेपुर, मंधना, बिठूर तथा कल्याणपुर जाते रहते हैं। इस पर गुरुवार को उन्होंने एसडीएम मैथा रामशिरोमणि, शिवली कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला, एसएसआइ लक्ष्मण सिंह के साथ मैथा रेलवे स्टेशन के पास छापा मारकर दो ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया। वहीं पीछे से आ रहे तीन डंपर भी पकड़ में आए। इन्हें सीज करते हुए शिवली पुलिस के हवाले किया गया। कोतवाल प्रमोद शुक्ला ने बताया कि वाहनों को सीज किया गया है।

chat bot
आपका साथी