मिड डे मील गड़बड़ व विद्यालय में गंदगी देख भड़की विधायक

संवाद सहयोगी, घाटमपुर: सरकारी स्कूलों की प्राथमिक व जूनियर कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 09:11 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 09:11 PM (IST)
मिड डे मील गड़बड़ व विद्यालय में गंदगी देख भड़की विधायक
मिड डे मील गड़बड़ व विद्यालय में गंदगी देख भड़की विधायक

संवाद सहयोगी, घाटमपुर: सरकारी स्कूलों की प्राथमिक व जूनियर कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए शुरू हुई मिड डे मील योजना पर ग्राम प्रधान, शिक्षक व शिक्षा अधिकारी मिल कर डाका डाल रहे हैं। गुरुवार को गांव मवई भच्थन के प्राथमिक विद्यालय के औचक निरीक्षण को पहुंची विधायक कमलरानी को बच्चे मीनू में निर्धारित दाल रोटी के बजाय के बजाय दाल चावल खाते मिले। मानक के विपरीत व घटिया गुणवत्ता के मोटे चावल एवं विद्यालय में गंदगी का साम्राज्य देख विधायक ने मौजूद ग्राम प्रधान व शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई।

पार्टी पदाधिकारियों व समर्थकों के साथ दौरे पर निकली भाजपा विधायक कमलरानी गांव जैतीपुर के बाद मवई भच्छन पहुंच कर चौपाल लगाई और जनसमस्याएं सुनने के बाद गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। विद्यालय परिसर व आसपास गंदगी देख आग बबूला विधायक ने बच्चों को दाल चावल खाते देखा, तो उन्होंने मौजूद शिक्षकों व ग्राम प्रधान रणधीर यादव से मानक के विपरीत मिड डे मील को लेकर सवाल करने शुरू कर दिये। जिसका कोई यथोचित जवाब नही दे सका। उन्होंने दो दिन में विद्यालय व आसपास सफाई कराने के निर्देश के साथ ही बताया कि मीनू के विपरीत मिड डे मील की शिकायत वह जिलाधिकारी से करेंगी। इसके बाद उन्होंने कुरसेड़ा व इटौरा आदि गांवों में भी चौपाल लगा कर समस्याएं सुनी और संबंधित को उनके निस्तारण के लिए फोन से कहा। इस दौरान उनके साथ जिला उपाध्यक्ष अमोल ¨सह चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित तिवारी व मंडल अध्यक्ष दलजीत ¨सह समेत कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी